Credit Cards

Indus Towers ने नहीं किया डिविडेंड, बोनस और शेयर बायबैक का ऐलान, समीक्षा के लिए बनाई कमिटी

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। लेकिन इसके साथ कंपनी ने बोनस इश्यू, शेयर बायबैक या डिविडेंड जैसे किसी कॉरपोरेशन एक्शन का ऐलान नहीं किया। जबकि पहले कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड नतीजों के साथ इन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा

अपडेटेड May 01, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
कई ब्रोकरेज फर्म्स को उम्मीद थी कि Indus Towers इस बार बड़े डिविडेंड की घोषणा कर सकती है

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। लेकिन इसके साथ कंपनी ने बोनस इश्यू, शेयर बायबैक या डिविडेंड जैसे किसी कॉरपोरेशन एक्शन का ऐलान नहीं किया। जबकि पहले कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड नतीजों के साथ इन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा। इस टावर कंपनी ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक, बोनस शेयर, डिबेंचर या डिविडेंड के जरिए शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने पर विचार कर रहा है।

हालांकि अब इंडस टावर्स ने शेयर बाजारों को भेजी नई सूचना में कहा, "विस्तृत चर्चा के बाद, बोर्ड ने सभी विकल्पों और पहलुओं की व्यापक समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है, जो अंतिम फैसले के लिए बोर्ड को सिफारिशें भेजेगी।"

बोनस शेयर की उम्मीदों पर विराम

अगर बोनस शेयर का ऐलान होता, तो यह कंपनी के लगभग 4 लाख रिटेल निवेशकों के बोनस शेयर पाने का पहला अवसर होता। कंपनी ने हाल ही में 2024 में शेयर बायबैक का ऐलान किया था, जो कि 2016 के बाद उसका पहला शेयर बायबैक था। हालांकि स्टॉक अब भी अपने 465 रुपये के बायबैक प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 460 रुपये रहा है।


ब्रोकरेज को थी डिविडेंड की उम्मीद

कई ब्रोकरेज फर्म्स को उम्मीद थी कि इंडस टावर्स इस बार मार्च तिमाही के नतीजों के साथ 10 से 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। खासकर यह देखते हुए कि उसका सबसे बड़ा क्लाइंट वोडाफोन आइडिया अपने सभी बकाया चुकाना शुरू कर दिया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

इंडस टावर्स का शु्द्ध मुनाफा मार्च तिमाही में एक अकाउंटिंग बदलाव के कारण 4% घट गया। वहीं इसके रेवेन्यू में सालाना आधा पर 7.4% की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 7,727 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बुधवार को Indus Towers के शेयर 1% की बढ़त के साथ 406.5 रुपये के भाव पर बंद हुए। बीते एक महीने में स्टॉक में 15% की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors पर ट्रेडर्स की नजर, शुक्रवार को शेयरों में इस कारण तेज हलचल के आसार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 01, 2025 4:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।