IndusInd Bank Shares: एक और 'गड़बड़ी' की जांच शुरू, खुलासे पर 3% टूट गए शेयर

IndusInd Bank Shares: हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इंडसइंड बैंक अभी डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों से निपट ही रहा था, एक और झटका इसे लग गया। इसकी अकाउंटिंग में एक और गड़बड़ी की इंटर्नल ऑडिट शुरू हुई है। इसके चलते शेयर कांप गए और टूटकर नीचे आ गए। चेक करें कि इस बार किस गड़बड़ी की जांच हो रही है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी एक नई जांच पर धड़ाम हो गए।

IndusInd Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी एक नई जांच पर धड़ाम हो गए। हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इस बैंक का इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट अभी पहले के अकाउंटिंग रिवर्सल की सीरीज की जांच कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो मुद्दे उठाए गए हैं, पहले उसे केंद्रीय बैंक RBI और इंडसइंड बैंक के बोर्ड को भेजे गए व्हिसलब्लोअर लेटर में रखा गया था। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 2.89 फीसदी टूटकर 759.00 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी पर रिकवरी के चलते आज बीएसई पर यह 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 780.30 रुपये पर बंद हुआ है।

IndusInd Bank में किस गड़बड़ी की हो रही जांच?

पहले डिस्क्लोजर यानी खुलासे को लेकर मुद्दे उठाए गए थे, उसके विपरीत इस बार अदर एसेट्स और अदर लाइबिलिटीज से जुड़ी एंट्री में गड़बड़ियों पर सवाल उठाए गए हैं जो बैंक के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज के तौर पर दिखाए गए हैं। बैंक के सीनियर मैनेजमेंट के पास व्हिसलब्लोअर लेटर तब पहुंचा था, जब कुछ ही दिन पहले आरबीआई ने सीईओ सुमंत कठपालिया का कार्यकाल 6 मार्च को एक साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने 29 अप्रैल 2025 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।


बैंक ने आरबीआई की मंजूरी के तुरंत बाद अकाउंटिंग से जुड़ी कमियों का खुलासा किया था जिसमें वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे पर 1,960 करोड़ रुपये के झटके का अनुमान लगाया गया था। बाद में बैंक की तरफ से नियुक्त एक्सटर्नल ऑडिटर ने 1,959.98 करोड़ रुपये के झटके की पुष्टि की थी। बैंक ने अभी मार्च तिमाही के कारोबारी आंकड़े नहीं जारी किए हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर पिछले साल 19 जून 2024 को 1550.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से नौ महीने में यह 60.94 फीसदी से अधिक फिसलकर 12 मार्च 2025 को 605.40 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर ककीब 29 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 50 फीसदी डाउनसाइड है।

Tata Motors Final Dividend 2025: दस साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान, कब तक आएगा खाते में

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 15, 2025 11:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।