Credit Cards

IndusInd Bank share price : इंडसइंड बैक में जोरदार तेजी, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट ने स्टॉक में भरा जोश

IndusInd Bank share : इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रेटिंग Underweight से बढ़ा कर Equalweight कर दी है। इसके साथ ही इसने स्टॉक के लिए 785 रुपए का टारगेट सेट किया है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 में इंडसइंड बैक का RoA 0.85 फीसदी रह सकता है। वहीं, वित्त वर्ष 2028 में इसका RoA 1 फीसदी के आसपास रह सकता है

IndusInd Bank share : इंडसइंड बैक में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। दरअसल इंडसइंड बैक पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट आई है जिसमें बैंक की रेटिंग बढ़ाई गई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में हैं। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास ये शेयर 19.25 रुपए यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 732 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 733 रुपए है। इस शेयर ने 1 साल में 50 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बैंक निफ्टी ने इस अवधि में 3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रेटिंग Underweight से बढ़ा कर Equalweight कर दी है। इसके साथ ही इसने स्टॉक के लिए 785 रुपए का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के बाद कंपनी की बैलेंसशीट साफ हो जाएगी। वहीं, वित्त वर्ष 2027 के बाद NIM में सुधार दिखेगा। वित्त वर्ष 2027 के बाद कंपनी को बेहतर एसेट लायबिलिटी मिक्स का फायदा मिलेगा। अच्छे रेश्यो के चलते क्रेडिट कॉस्ट 1.2 -1.3 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2026 में लोन ग्रोथ और PPOP में अनुमान के मुताबिक हल्की नरमी देखने को मिल सकती है।


इंडसइंड बैक: लोन ग्रोथ

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडसइंड बैक की लोन ग्रोथ 3 फीसदी रह सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 में इसकी लोन ग्रोथ 13 फीसदी के आसपास रह सकती है।

OMC Stocks : तेल-गैस शेयरों में जोरदार तेजी, BPCL 4% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल

इंडसइंड बैक: RoA अनुमान

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 में इंडसइंड बैक का RoA 0.85 फीसदी रह सकता है। वहीं, वित्त वर्ष 2028 में इसका RoA 1 फीसदी के आसपास रह सकता है। इंडसइंड बैक के वैल्युएशन पर नजर डालें तो ये FY27 प्राइस बुक पर 0.8 गुने पर ट्रेड कर रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।