Credit Cards

IndusInd Bank: इस बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर 3% लुढ़का, ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखी गई और शेयर का भाव करीब 3% तक लुढ़क गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों और गलत अकाउंटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच आया है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank Shares: एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग 'Add' से घटाकर 'Reduce' कर दी है

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखी गई और शेयर का भाव करीब 3% तक लुढ़क गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों और गलत अकाउंटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच आया है। कठपालिया ने 29 अप्रैल को अपने इस्तीफे में लिखा, "बैंक में हाल ही में कुछ गड़बड़ी और चूक हुई हैं। मैं उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि मेरा इस्तीफा आज के कामकाजी घंटे खत्म होने के बाद से स्वीकार किया जाए। "

इससे पहले RBI ने कठपालिया के कार्यकाल को तीन साल की बजाय सिर्फ एक साल के लिए बढ़ाया था, जिससे संकेत मिल रहा था कि रेगुलेटर बैंक की लीडरशिप से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।

डिप्टी CEO भी हुए अलग

इससे पहले 28 अप्रैल को इंडसइंस बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने भी अपना पद छोड़ दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, "बैंक की ओर से डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग किए जाने के चलते प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) पर नकारात्मक असर पड़ा है। मैं ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस के कामकाज की देखरेख करता था और इसके सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा था। इसलिए मैं बैंक के फुलटाइम डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"


इससे पहले रविवार 26 अप्रैल को इंडसइंड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक बयान में बताया कि वे अकाउंटिंग चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने और सीनियर मैनेजमेंट की जिम्मेदारियों को पुनः व्यवस्थित करने के लिए 'आवश्यक कदम' उठा रहे हैं।

नेटवर्थ पर पड़ा 1,979 करोड़ का असर

इससे पहले इंडसइंड बैंक ने कहा था कि डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग चूक से बैंक की नेटवर्थ पर 1,979 करोड़ रुपये का निगेटिव असर पड़ेगा। इन गड़बड़ियों के कारण बैंक ने दिसंबर 2024 तक अपनी नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी के नेगेटिव असर (कर-बाद आधार पर) का अंदाजा लगाया है।

एमके ग्लोबल ने 'Reduce' रेटिंग दी

इस बीच ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग 'Add' से घटाकर 'Reduce' कर दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "सीनियर मैनेजमेंट में एक के बाद एक इस्तीफों से बिजनेस में रुकावट, मार्जिन पर दबाव, डिपॉजिट रन-डाउन का खतरा, एसेट क्वालिटी पर असर और मिड-लेवल मैनेजमेंट में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।" ब्रोकरेज ने यह भी चेताया कि RBI बैंक के बोर्ड में अपना नॉमिनी भेज सकता है, या फिर किसी पब्लिल सेक्टर के बैंकर को नए CEO के रूप में नियुक्त कर सकता है, जैसा कि इससे पहले RBL और Bandhan Bank के मामलों में देखा गया था।

CEO खोज की प्रक्रिया शुरू, लेकिन समय लगेगा

Emkay ने कहा कि बैंक ने नए CEO और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन RBI की मंजूरी में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है, जिससे इस दौरान बैंक का कारोबार और रिकवरी दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

NSE पर सुबह 10.55 बजे के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 816.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक बैंक के शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस का शेयर 5% टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।