Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट

Info Edge Stock Split: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 10 रुपये के अपने फेसवैल्यू वाले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी अब एक शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा और हर नए शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Info Edge Shares: पिछले एक साल में इस शेयर का भाव करीब 27% गिर चुका है

Info Edge Stock Split: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 10 रुपये के अपने फेसवैल्यू वाले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी अब एक शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा और हर नए शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा।

बता दें कि इंफो एज वही कंपनी है जो Naukri.com, Jeevansathi.com, Shiksha.com, 99acres.com और Naukrigulf.com जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स का संचालन करती है।

रिकॉर्ड डेट घोषित

Info Edge ने अपनी नियामकीय फाइलिंग में बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए 7 मई 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास Info Edge के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे।


रिकॉर्ड डेट तक जिनके पास एक शेयर होगा, उन्हें उसके बदले पांच शेयर मिलेंगे। नए शेयर पुराने शेयरों के समान ही अधिकारों के साथ होंगे और पूरी तरह से फुली पेड-अप होंगे।

बाजार में शेयर प्रदर्शन

स्टॉक स्प्लिट की खबर के बाद इंफो एज के शेयरों में शुक्रवार 11 अप्रैल को हल्की तेजी देखने को मिली। 11 अप्रैल को शेयर 2.13% की बढ़त के साथ 6,544.74 रुपये के भाव पर बंद हुआ। उस दिन का हाई 6,655 रुपये और लो 6,460 रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 अप्रैल को 84,809.57 करोड़ रुपये रहा और यह BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है।

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 671.52 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 में 656.10 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 में कुल रेवेन्यू 2,380.96 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 200.19 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही में केवल 85.88 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 833.08 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर तिमाही में EPS (अर्निंग प्रति शेयर) 15.47 रुपये रहा, जो पिछले तिमाही के 6.65 रुपये से दोगुना से ज्यादा है। FY23-24 के लिए कुल EPS 64.57 रुपये रहा। इसी तरह कैश EPS भी दिसंबर में 17.12 रुपये रहा, जो कि सितंबर में 8.06 रुपये था। पूरे वर्ष के लिए कैश EPS ₹69.62 रहा।

निवेशकों के लिए क्या मायने?

स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयर को अधिक निवेशकों की पहुंच में लाना होता है। 6,500 रुपये से अधिक की कीमत होने के कारण अब तक कई छोटे निवेशकों के लिए Info Edge के शेयर महंगे साबित हो रहे थे। अब 2 रुपये फेस वैल्यू के साथ पांच हिस्सों में बंटने से शेयर की कीमत भी उसी अनुपात में घटेगी, जिससे निवेश करना आसान होगा।

यह भी पढ़ें- 70% तक चढ़ सकता है यह स्मॉलकैप डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 14, 2025 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।