Info Edge Stock Price: naukri.com, jeevansathi.com, 99acres.com की मालिक इनफो एज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में तोड़ेगी। इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी।
5 फरवरी को Info Edge India के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 7704.25 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.7 प्रतिशत चढ़ा और 7988.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7943.20 रुपये पर सेटल हुआ।
एक साल में शेयर 50 प्रतिशत मजबूत
Info Edge India का शेयर एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत उछली है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनफो एज के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 9,194.95 रुपये 6 जनवरी 2025 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,967.10 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 656.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 85.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,380.96 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 833 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।