Info Edge Share Price: एक शेयर को 5 छोटे शेयरों में तोड़ेगी कंपनी, कीमत 3% उछली

Info Edge India Share Price: स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी। इनफो एज (इंडिया) में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक स्प्लिट पर अभी Info Edge शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

Info Edge Stock Price: naukri.com, jeevansathi.com, 99acres.com की मालिक इनफो एज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में तोड़ेगी। इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी।

5 फरवरी को Info Edge India के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 7704.25 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.7 प्रतिशत चढ़ा और 7988.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7943.20 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में शेयर 50 प्रतिशत मजबूत


Info Edge India का शेयर एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत उछली है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनफो एज के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 9,194.95 रुपये 6 जनवरी 2025 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,967.10 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा।

Force Motors की जनवरी में बिक्री 20% बढ़ी, जबरदस्त खरीद से शेयर 10% तक भागा

कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 656.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 85.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,380.96 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 833 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 05, 2025 12:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।