Info Edge Share Price : नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी और 99acres जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर Info Edge India के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोमवार को BSE पर यह शेयर 10 फीसदी टूटकर 3,430 रुपये के लेवल पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 8.75% की गिरावट के साथ 3,480.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल दिसंबर तिमाही में कंपनी को लॉस उठाना पड़ा है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
इंफो एज को दिसंबर तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4601.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान, नौकरी डॉटकॉम की आमदनी 436 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर इसमें 40 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के CEO हितेश ओबरॉय ने कहा कि हम आईटी सेक्टर में स्लोडाउन देख रहे हैं लेकिन गैर आईटी मार्केट में तेजी बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ नजर आ रही है।
दिसंबर तिमाही में घाटे की मुख्य वजह यह है कि कंपनी ने प्रॉपर्टी टेक स्टार्ट-अप 4बी नेटवर्क्स में अपने निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया। इसने सितंबर 2022 तक स्टार्ट-अप में 276 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इंफो एज एक शुरुआती स्टेज का निवेशक है, जिसने Zomato, Delhivery और पॉलिसीबाज़ार जैसे स्टार्टअप्स को सपोर्ट किया है। कंपनी के CEO हितेश ओबेरॉय ने कहा, 'एक ओर जहां हम आईटी हायरिंग में सुस्ती देख रहे हैं, वहीं नॉन आईटी हायरिंग मार्केट मजबूत बना हुआ है।'