Credit Cards

IT Sector Strong Picks To Buy : मौजूदा समय में IT सबसे मजबूत सेक्टर, इस सेक्टर के 3 शेयरों में बनेगा तगड़ा पैसा

IT Sector Strong Picks To Buy : अनुज सिंघल ने कहा कि IT फिलहाल सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। 3 हफ्ते की गिरावट के बाद फिर मोमेंटम आया है। 3 साल के चैनल की ओर शेयर बढ़ा है

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि IT फिलहाल सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है।

Buy To Stock:  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की चाल सपाट रही है। ऐसे में अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में 200 अंकों की शॉर्ट कवरिंग कभी भी आ सकती है। खरीदारी का जोन 24,650-24,700 पर है इसके लिए सख्त SL 24,550 पर रखें। रैली फेल हुई तो बिकवाली करें, SL दिन का शिखर पर लगाए। बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली की सबसे ज्यादा मार निफ्टी बैंक पर पड़ी है। HDFC बैंक अब बॉटम प्राइस के बेहद पास है। HDFC बैंक में डबल टॉप बना, डबल बॉटम भी बन सकता है। ट्रैक करने के लिए सबसे अहम स्तर 200 DMA 49,200 पर है। लंबे समय बाद बैंक निफ्टी 100 DMA के नीचे बंद हुआ। अभी बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग लॉटरी जैसा है। कुछ समय के लिए निफ्टी, निफ्टी IT पर फोकस करें। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में इंफोसिस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि लार्ज कैप शेयरों में इंफोसिस सबसे बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। IT सेक्टर फिलहाल सबसे मजबूत सेक्टर्स में से एक है। IT शेयरों में भी इंफोसिस सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि टेक्निकल चार्ट पर 50 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिली। 17 अक्टूबर को नतीजों से पहले शेयर में पोजिशनिंग शुरू हुई।

फोकस में भारती एयरटेल (GREEN)


अनुज सिंघल ने कहा कि भारती एयरटेल में करेक्शन खत्म होने के संकेत दे रहा है। कल 20 DEMA पर खरीदारी नजर आई है। टेलीकॉम सेक्टर का सबसे मजबूत शेयर है।

LTIM

अनुज सिंघल ने कहा कि IT फिलहाल सबसे मजबूत सेक्टर है। शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। 3 हफ्ते की गिरावट के बाद फिर मोमेंटम आया है। 3 साल के चैनल की ओर शेयर बढ़ा है। कल 70% से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम दिखा है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

PERSISTENT

कल का प्राइस एक्शन अच्छा है। 50 DMA के करीब अच्छी खरीदारी हुई है। 3 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।