Credit Cards

Infosys कब जारी करेगी Q1 के वित्तीय नतीजे? तारीख का हो गया ऐलान

Infosys Q1 Results: मार्च तिमाही में कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफे का आंकड़ा 7033 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7969 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 में इंफोसिस का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 26750 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
Infosys ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 17 अप्रैल को जारी किए थे।

Infosys June Quarter Result: आईटी कंपनी इंफोसिस वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून 2025 के वित्तीय नतीजे 23 जुलाई को जारी करेगी। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 22 और 23 जुलाई 2025 को होगी। इसमें कंपनी और इसकी सब्सिडियरीज के जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। वित्तीय नतीजों को बोर्ड के सामने 23 जुलाई को रखा जाएगा। मीटिंग खत्म होने के बाद इन नतीजों की घोषणा होगी।

इंफोसिस ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 17 अप्रैल को जारी किए थे। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 7038 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 7975 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफे का आंकड़ा 7033 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7969 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40925 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 37923 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही के दौरान इंफोसिस के खर्च सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 32452 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले खर्च 30412 करोड़ रुपये के रहे थे। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21 प्रतिशत रहा। यह अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही से 0.3 प्रतिशत कम और मार्च 2024 तिमाही से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है।


Infosys के FY25 के लिए कैसे रहे थे नतीजे

पूरे वित्त वर्ष 2025 में इंफोसिस का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 26750 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 26248 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 26713 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 26233 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 162990 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 153670 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजों की घोषणा के साथ ही इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Sun Pharma के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, कीर्ति गणोरकर होंगे नए MD; दिलीप सांघवी के पास अब क्या जिम्मेदारी

शेयर से क्या उम्मीद

13 जून को BSE पर इंफोसिस का शेयर 0.36 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1601.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6.65 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 15 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजों की घोषणा के बाद HSBC ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी थी और लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 1,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। JPMorgan ने भी 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,800 रुपये का टारगेट दिया था। Citi ने इंफोसिस के शेयर को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी हुई है और टारगेट प्राइस 1,525 रुपये रखा है। Jefferies ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस रिवाइज कर 1,660 कर दिया। Nomura ने टारगेट घटाकर 1,720 रुपये प्रति शेयर कर दिया और रेटिंग 'बाय' ही रखी। Bernstein ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 1,680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया।

Yes Bank: यस बैंक को लेकर अच्छी खबर, मूडीज ने रेटिंग बढ़ाकर 'Ba2' किया, सोमवार को दिखेगा शेयरों पर असर?

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।