Credit Cards

Stock in Focus: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को बड़ा सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा। कंपनी का स्टॉक पिछले 1 साल में गिरकर करीब आधा हो गया है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
आइसोलेशन एनर्जी का शेयर गुरुवार को 3.02% की गिरावट के साथ 195.90 रुपये पर बंद हुआ।

Insolation Energy Shares: आइसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy Ltd) की सहायक कंपनी- Insolation Green Energy को ₹143.20 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Zetwerk Manufacturing Businesses ने सोलर मॉड्यूल सप्लाई के लिए दिया है। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा।

9 कंपनियां बनाने का ऐलान

आइसोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार (10 सितंबर) को नौ नई पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों की बनाने की घोषणा की। इन कंपनियों में VNPG ग्रीन इन्फ्रा, JEMP ग्रीन इन्फ्रा, EVNJ ग्रीन इन्फ्रा, DGEJ ग्रीन इन्फ्रा, ENS ग्रीन इन्फ्रा वन, DMGN ग्रीन इन्फ्रा, PRJG ग्रीन इन्फ्रा, NSJG ग्रीन इन्फ्रा और NEPG ग्रीन इन्फ्रा शामिल हैं।


ये कंपनियां सोलर पावर प्लांट्स के निर्माण और संचालन पर काम करेंगी। नई कंपनियां सोलर प्रोजेक्ट्स, जैसे रूफटॉप सोलर (RTS) सिस्टम्स के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमिशनिंग और ऑपरेशन व मेंटेनेंस (O&M) का काम संभालेंगी।

आइसोलेशन एनर्जी के शेयर

आइसोलेशन एनर्जी का शेयर गुरुवार को 3.02% की गिरावट के साथ 195.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.34% नीचे आया है। वहीं, बीते 6 महीने में 23.04% और 46.83% गिरा है। हालांकि, पिछले 5 साल में आइसोलेशन एनर्जी के स्टॉक ने 1,919% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 4.32 करोड़ रुपये है।

Stocks to Buy: 30% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, नोमुरा ने दिया 225 रुपये का टारगेट प्राइस

आइसोलेशन एनर्जी का बिजनेस

Insolation Energy Ltd. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। यह मुख्य रूप से सौर ऊर्जा (solar energy) के प्रोजेक्ट्स में काम करती है। कंपनी सोलर पैनल, मॉड्यूल और सिस्टम की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन-सर्विस (O&M) जैसी सेवाएं देती है।

आइसोलेशन एनर्जी का फोकस रिटेल और इंडस्ट्रियल दोनों तरह के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पर है। इसमें रूटॉप सोलर (Rooftop Solar) और बड़े ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट शामिल हैं। इसके अलावा, Insolation Energy ने कई विशेष मकसद वाली सहायक कंपनियां (SPVs) बनाई हैं, जो अलग-अलग सोलर प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी संभालती हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।