Credit Cards

नए शिखर जोन में पहुंचा ये एविएशन स्टॉक, आगे भी तेजी की उड़ान भरने की कर रहा तैयारी

अनुज सिंघल का कहना है कि शेयर में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। शेयर में लगातार 8 महीने से तेजी आई है। नए शिखर के जोन में शेयर पहुंचा है। 8 साल का राइजिंग चैनल पार किया है। शुक्रवार को 65% डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रही है

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर पर आज इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर को चुना है।

बाजार में बुल्स का जोश HIGH पर है। निफ्टी 25900 के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंचा है। भारती एयरटेल, HDFC बैंक, SBI और M&M ने जोश भरा है। सेंसेक्स और मिडकैप भी नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है। सभी सेक्टर हरे निशान में कामकाज कर रहा है। Bharti Airtel, Shriram Finance, Bajaj Auto, Divis Labs और M&M निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं ICICI Bank, Hindalco, IndusInd Bank, HCL Tech और Axis Bank निफ्टी का टॉप लूजर हैं। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल प्राइवेट सेक्टर बैंक पर दांव लगाया है।

INTERGLOBE AVIATION

अनुज सिंघल ने स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर पर आज इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि शेयर में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। शेयर में लगातार 8 महीने से तेजी आई है। नए शिखर के जोन में शेयर पहुंचा है। 8 साल का राइजिंग चैनल पार किया है। शुक्रवार को 65% डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रही है। वायदा में शॉर्ट-कवरिंग नजर आई है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अगस्त को इंडिगो की हिस्सेदारी बढ़कर 62.4% पर रही है। अगस्त में हवाई यात्रियों की संख्या 5.7% बढ़कर 1.31 करोड़ हुए।


TRENT

अनुज सिंघल ने कहा कि TRENT में जोरदार मोमेंटम देखने को मिला। लगातार 14 महीने से तेजी आई है। स्टॉक ने 4.5 साल का चैनल पार किया है। शुक्रवार को दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। नए शिखर के जोन में भाव देखने को मिला। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी।

Stock To Invest: इन 2 बैंक शेयरों पर रखें फोकस, इंडस टावर में भी दिख सकती है तेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।