20 सितंबर को बाजार नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में 120 अंकों का उछाल आया है। US फ्यूचर्स भी आधा परसेंट से ज्यादा ऊपर है ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने भारतीय बाजार पर आज के लिए रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी में अब सभी रजिस्टेंस अनुमान के मुताबिक रहा। बाजार अब blue sky zone में ट्रेड कर रहा है। 25,900-26,000 अगले स्तर पर नजर रखें। अब 26,000 पर एल्गो आधारित मुनाफावसूली संभव है। निफ्टी 26,000 पर अगले कुछ दिन आराम कर सकता है और फिर रैली कर सकता है। BTST लॉन्ग खुलते ही मुनाफावसूली करें और SL के साथ बने रहें। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
फोकस में HDFC बैंक (GREEN)
अनुज सिंघल का कहना है कि शेयर मजबूती के संकेत देने लगा है। शेयर में FIIs की खरीदारी लौट रही है। HDFC बैंक में शुक्रवार को `3,000 Cr की डिलिवरी खरीदारी आई। बैंक निफ्टी के मुकाबले HDFC बैंक आउटपरफॉर्म करने लगा है। सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल के IPO को मंजूरी मिली। HDB फाइनेंशियल का `2500 Cr का IPO आएगा।
फोकस में इंडस टावर (GREEN)
अनुज सिंघल इंडस टावर पर बुलिश नजर आ रहे है। सिटी ने भी शेयर पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 500 रुपये का टारगेट दिया है। अनुज सिंघल ने कहा ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि SC में AGR याचिका खारिज होने से VI के कैश फ्लो पर तत्काल असर नहीं। SC के एक्शन से छोटी अवधि में शेयर के सेंटिमेंट पर असर संभव है । शेयर में कमजोरी को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करें। 6-7% की डिविडेंड यील्ड संभव है।
ICICI बैंक पर फोकस (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि ICICI बैंक में भारी ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। 12 हफ्ते की रेंज के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट आया। शुक्रवार को `6000 करोड़ की डिलिवरी खरीदारी हुई।
वोडा आइडिया पर फोकस (NEUTRAL)
वोडा आइडिया पर अनुज सिंघल न्यूट्रल नजर आ रहा है। उनका कहना है कि पिछली गलती मत दोहराइये। शेयर में लालच से बचिए।अगर टेलीकॉम में रहना है तो भारती बेस्ट है। अगर जुआ ही खेलना है तो कसीनो चले जाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।