सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल का कहना है कि फेड पॉलिसी के बाद बाजार में नई तेजी की शुरुआत हुई है। जबतक निफ्टी 25,250 के ऊपर है तबतक तेजी बरकरार है। इस बाजार में सबसे बड़ी गलती- जल्दी मुनाफावसूली करना। 24,800 से 25,800 निफ्टी सिर्फ 11 दिनों में पहुंच गया है। इस साल 26,000 की बात तो हर कोई कर सकता है। हमने ही सबसे पहले इस साल निफ्टी पर 27,272 की बात की है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अब निफ्टी बैंक बड़ी लीडरशिप के संकेत दे रहा है। इस महीने निफ्टी 2.2% चला है जबकि बैंक निफ्टी 4.8% दौड़ा है। लिहाजा बाजार में लॉन्ग रहें, SL को ऊपर बढ़ाते रहें। कोई भी लक्ष्य नहीं रखें, सिर्फ SL को लगाएं। निफ्टी पर अब नया ट्रेलिंग SL 25,550 के स्तर पर लगाए।
FIIs: लौट के बुद्धू घर को आए
FIIs ने शुक्रवार को 14,064 करोड़ रुपये की कैश में खरीदारी की। कैश+ इंडेक्स फ्यूचर्स+ स्टॉक फ्यूचर्स में 40,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इतिहास में FIIs की अबतक की एक दिन में सबसे बड़ी खरीदारी है। FII के नेट लॉन्ग कॉन्ट्रैक्ट 2 महीने में सबसे ज्यादा 3.6 लाख पर है। एक दिन में FII इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बढ़कर 61% पर पहुंचा। पिछली बार ये आंकड़ां 27 जून को देखने को मिला था। 27 जून के बाद निफ्टी में 15 दिन में 1048 अंकों की तेजी बनी।
बाजार: बैंकों के पास लीडरशिप?
शुक्रवार को FIIs ने 14,064 करोड़ की खरीदारी की है। एक तर्क है कि FII खरीदारी का बड़ा आंकड़ा FTSE रिबैलेंसिंग के चलते है। इसके बावजूद- इस कैश से बड़े लार्जकैप बैंकों को खरीदा गया। अगर FIIs वापस लौटे, ये ज्यादातर बड़े लार्जकैप बैंकों को खरीदते हैं। निफ्टी और खासकर निफ्टी बैंक में अब एकतरफा तेजी देखने को मिलेगी। तेजी में जो शामिल नहीं हुए हैं उनको बाजार अब दुखी करेगा। अगले 2-3 महीने, लार्जकैप पर फोकस करें और यहीं पर निवेश करें। मिडकैप, स्मॉलकैप में अबतक जोरदार पैसा बना है। तेजी का अगला दौर लार्जकैप के नाम होगा, खासकर बैंक।
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में अब सभी रजिस्टेंस अनुमान के मुताबिक रहा। बाजार अब blue sky zone में ट्रेड कर रहा है। 25,900-26,000 अगले स्तर पर नजर रखें। अब 26,000 पर एल्गो आधारित मुनाफावसूली संभव है। निफ्टी 26,000 पर अगले कुछ दिन आराम कर सकता है और फिर रैली कर सकता है। BTST लॉन्ग खुलते ही मुनाफावसूली करें और SL के साथ बने रहें। स्विंग लॉन्ग और पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL- 25,550 पर है। इस बाजार में हर गिरावट में खरीदारी करें। नई खरीदारी के लिए पहले घंटे का इंतजार करें और फिर फैसला लें। अगर पहले घंटे के बाद खरीदारी कर रहे हैं तो दिन के निचले स्तर-50 अंकों का SL लगाएं।
निफ्टी बैंक में अब सिंपल ट्रेड लेना होगा। 53,350 के पिछले रजिस्टेंस को SL रखें और कैरी करें। हर गिरावट में खरीदारी करें, 53,350 का SL लगाएं। अगले अहम स्तर 54,000, 54,500 और फिर 55,000 पर है। एक्सपायरी से पहले 54,500-55,000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। ये बाजार पोजीशन कैरी करने और वेल्थ बनाने का है। डे ट्रेडर्स भी पैसा बनाएंगे लेकिन कम।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।