Tobacco stocks fall : सोमवार, 1 दिसंबर को ITC और Godfrey Phillips समेत सभी तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट आई है। CNBC आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार प्रपोज़्ड ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी’ फ्रेमवर्क के तहत सिगरेट, तंबाकू प्रोडक्ट्स और पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग पर भारी सेस और एक्साइज ड्यूटी लगाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रपोज़ल में हर 1,000 सिगरेट पर 2,700-11,000 रुपए का सेस शामिल है।
65mm तक के फिल्टर स्टिक के लिए हर 1,000 सिगरेट पर 3,000 रुपए सेस का सुझाव दिया गया है और 65-70mm स्टिक के लिए हर 1,000 सिगरेट पर 4,500 रुपए का सेस लगाया जा सकता है। सिगार और Cheroots पर 25 फीसदी सेस लगाया जाएगा। पान मसाला बनाने वाली मशीन क्षमता पर भी सेस संभव है।
इस खबर के चलते आज सिगरेट शेयरों पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है। सुबह के ट्रेडिंग सेशन में NSE पर ITC के शेयर 0.85 फीसदी गिरकर 400.8 रुपए पर आ गए, जबकि गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर 1.05 परसेंट गिरकर 2,842.90 रुपए पर आ गए। VST इंडस्ट्रीज का स्टॉक थोड़ा बढ़कर 255.25 रुपए पर नजर आ रहा था।
सोमवार को लोकसभा में दो अहम बिल होंगे पेश
यह फैसला ऐसे समय में लिय गया है जब सरकार सोमवार को लोकसभा में दो अहम बिल पेश करने की तैयारी कर रही है। ये बिल हैं सेंट्रल एक्साइज अमेंडमेंट बिल, 2025, और ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी’ सेस बिल, 2025। एक्साइज़ अमेंडमेंट का मकसद सिगरेट, चबाने वाली तंबाकू, सिगार, ज़र्दा, हुक्का और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अभी लगने वाले GST कंपनसेशन सेस की जगह लेना है। यह कानून GST कंपनसेशन सिस्टम खत्म होने के बाद केंद्र को एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाने के लिए गुंजाइश देगा।
दूसरे बिल में पान मसाला समेत कुछ खास चीज़ों के प्रोडक्शन पर एक डेडिकेटेड सेस का प्रस्ताव है। इससे इस सेक्टर के टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है। ITC, गॉडफ्रे फिलिप्स और VST इंडस्ट्रीज के शेयर टैक्स से जुड़ी खबरों को लेकर सेंसिटिव काफी संवेदनशील हैं। इन्वेस्टर्स पार्लियामेंट में पास होने वाले लेजिस्लेटिव प्रपोज़ल पर सफाई का इंतज़ार कर रहे हैं।