Stock market : बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदी शेयरों और सेक्टरों पर बात करने के लिए आज एम्बिट के इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के हेड नितिन भसीन जुड़े जो इक्विटी रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। EMS, बिल्डिंग मटेरियल, मिड-स्मॉल स्पेस पर इनकी खास नजर रहती है। Ambit से पहले नितिन कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, एमके और वे2वेल्थ के साथ भी काम कर चुके हैं। आइये इनसे समझते है कि बाजार में अभी कहां फोकस करना चाहिए।
नितिन ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि पिछले एक-डेढ़ महीनों में बाजार में तो तेजी आई है उसमें हमें एक बदलाव देखने को मिला है। दिग्गज लार्जकैप शेयर बाजार को लीड कर रहे है। आगे भी हमें दिग्गजों की अर्निंग में मजबूती रहने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे मिड-स्मॉलकैप की अच्छी कंपनियों में निवेशित तो रहें। लेकिन अब लार्जकैप शेयरों पर ज्यादा फोकस करें। नितिन की बैंक और आईटी दिग्गजों में निवेश की सलाह है। उनका मानना है कि ये वो सेक्टर हैं। जहां अर्निंग में तेजी आने की संभावना काफी अच्छी है।
नितिन का कहना कि अब बाजार की झुकाव क्वालिटी की तरफ होगा। उन्हीं कंपनियों में पैसा बनेगा जिनकी अर्निंग मजबूत होगी। इस नजरिए से बड़े बैंक अच्छे लग रहे हैं। उनकी लार्जकैप बैंकों में निवेशित रहने की सलाह है। उनका बैंकिंग के साथ ही IT पर भी ओवरवेट नजरिया है।
इस बातचीत में नितिन ने आगे कहा कि ढाई साल के अंदर करीब 150-200 शेयर लिस्ट हुए हैं। भारत में नए-नए तरह के बिजनेस मॉडल लिस्ट हो रहे हैं। अच्छे प्रोमोटर और ग्रोथ वाली कंपनियों पर फोकस करें। छोटी कंपनियों को 5-7 साल के नजरिए से देखें। प्लेटफॉर्म कंपनियों का वैल्युएशन महंगा नजर आता है। क्विक कॉमर्स स्पेस में कंपिटीशन बढ़ रहा है। रेलवे और डिफेंस में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करें। इस समय रेलवे-डिफेंस से ज्यादा बेहतर मौके बैंकिंग-IT में हैं। कुछ समय से FMCG कंपनियों पर दबाव है। एक-दो तिमाहियों तक और FMCG के अर्निंग्स पर दबाव संभव है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।