Credit Cards

Jim Rogers: निवेश गुरु जिम रोजर्स ने कहा-इंडियन मार्केट्स 15-20% गिर जाएं तो मैं और इनवेस्ट करूंगा

Jim Rogers: रोजर्स ने कहा कि आज चीजें काफी मुश्किल दिख रही हैं। यही वजह है कि मैंने अपने करीब सभी स्टॉक्स बेच दिए हैं। कई स्टॉक मार्केट्स ऑल-टाइम हाई बना रहे हैं। मेरा मानना है कि जब सभी लोग खुश दिख रहे हों तो किसी को सवाल पूछना चाहिए

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
जिम रोजर्स ने कहा कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स 2009 से ही चढ़ रहे हैं और यह 2025 है। पहले कभी हमने इतने लंबे समय तक तेजी नहीं देखी है।

आज इंडिया में इनवेस्टर्स को यह समझ नहीं आ रहा कि उसे कहां निवेश करना चाहिए। स्टॉक मार्केट्स चार कदम आगे बढ़ने के बाद तीन कदम पीछे हो जाता है। उधर, गोल्ड ने बीते 2-3 सालों में इनवेस्टर्स को मालामाल किया है। अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। चीन के स्टॉक मार्केट्स ने भी अच्छी तेजी दिखाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सवाल है कि स्टॉक इनवेस्टर्स के लिए आने वाला समय कैसा रहेगा? मनीकंट्रोल ने यह सवाल निवेश गुरु जिम रोजर्स से पूछा। रोजर्स को एसेट्स क्लास का दशकों का अनुभव है।

हर चीज की कीमत बढ़ रही हो तो सावधानी बरतना जरूरी है

Jim Rogers ने कहा कि आज चीजें काफी मुश्किल दिख रही हैं। यही वजह है कि मैंने अपने करीब सभी स्टॉक्स बेच दिए हैं। कई स्टॉक मार्केट्स ऑल-टाइम हाई बना रहे हैं। मेरा मानना है कि जब सभी लोग खुश दिख रहे हों तो किसी को सवाल पूछना चाहिए। हालांकि, मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मार्केट क्रैश करने जा रहा है। मेरा मतलब सिर्फ यह है कि हर चीज की कीमत ऊपर जा रही है। आम तौर पर ऐसे में सावधानी बरतरना चाहिए।


अभी सोने की जगह चांदी में निवेश करने में ज्यादा फायदा

सोने और चांदी के बारे में पूछने पर रोजर्स ने कहा, "मेरे पास गोल्ड और सिल्वर हैं। अगर आज मुझे खरीदना हो तो मैं चांदी खरीदूंगा, क्योंकि यह अभी ऑल-टाइम हाई पर नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ समय से भी इसमें भी उछाल है। मेरे लिए ऐसी किसी चीज (एसेट) को ढूंढना मुश्किल है जिसमें तेजी नहीं है।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स 2009 से ही चढ़ रहा है और यह 2025 है। पहले कभी हमने इतने लंबे समय तक तेजी नहीं देखी है। हो सकता है कि यह हमेशा चढ़ता रहे। लेकिन, पहले मैंने कभी ऐसा नहीं देखा है। बात सिर्फ अमेरिका की नहीं है। हर जगह तेजी है।

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंडों को ट्रंप के टैरिफ की चिंता नहीं, फार्मा शेयरों पर फिदा हैं फंड मैनजर्स

इंडिया में स्मार्ट और एजुकेटेड लोग, देश का भविष्य शानदार

इंडिया के बारे में आपका क्या ख्याल है? इसके जवाब में रोजर्स ने कहा कि सरकार वेल्थ क्रिएशन को बढ़ावा दे रही है। इंडिया में स्मार्ट, एजुकेटेड लोग है, जिससे भविष्य के लिहाज से यह जगह शानदार हो जाती है। काश अगर मैंने अपने स्टॉक्स नहीं बेचे होते। अगर इंडिया 15-20 फीसदी और गिर जाता है तो मैं और इनवेस्ट करूंगा। अगर कोई सिर्फ एक देश को देखना चाहता है तो उसे इंडिया को देखना चाहिए। यह अदभुत है। मैं मार्केट के मूड पर नजर रखता हूं। अगर हर कोई निराश है तो उस पर मेरा ध्यान जाता है। मैं तब खरीदना पसंद करता हूं जब लोग निराश होते हैं, मैं तब नहीं खरीदता जब लोग खुश होते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।