Credit Cards

ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स एक ही दिन कर सकते हैं दमदार कमाई

INTERGLOBE AVIATION यानी कि इंडिगो के स्टॉक पर आज एक एक्सपर्ट ने Red संकेत दिया है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी है। इसकी वजह शेयर में दबाव रहने की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। इसकी वजह ये है कि भारत में BF.7 के 5 मामले मिले

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीधा सौदाः चीन में कोविड मामलों में तेजी आई। इससे ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार सहम गये। कल निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया। निफ्टी 186 अंक की गिरावट के साथ 18,199 पर बंद हुआ। कल बाजार में आईटी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स नीचे गिरकर बंद हुए। आज बाजारों का हाल कैसा रहेगा इस पर नजरें रहेंगी। कल बाजार की स्थिति का अध्ययन करने क बाद आज के लिए एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये हैं। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में दो कैप्टन द्वारा आज की ट्रेडिंग के लिए सुझाये गये स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलेगा। निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक और ट्रेडर्स अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) AJANTA PHARMA (Red)

    अजंता फार्मा में आज ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए 4.56% हिस्सा बेचेंगे


    2) D-LINK INDIA (Red)

    आशीष कचोलिया ने 242.56 के भाव पर 2.13 लाख शेयर बेचे हैं

    3) MAX FINANCIAL SERVICES (Red)

    Max Ventures Investment Holdings ने 58.85 लाख शेयर बेचे

    4) RAMCO SYSTEMS (Green)

    शेयर/वॉरंट के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड आज चर्चा करेगा

    5) BOROSIL (Green)

    जयपुर प्लांट का क्षमता विस्तार पूरा, ट्रायल उत्पादन शुरू हुआ। यहां पर 42 TPD ओपल वेयर ग्लास का उत्पादन होगा

    6) BHARAT FORGE (Green)

    कंपनी ने ग्रीन स्टील की सप्लाई शुरू की है, शेयर में तेजी संभव है

    7) JMC PROJECTS (Green)

    आज इसके शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है

    8) ONGC (Green)

    $82 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    9) ASIAN PAINTS (Red)

    $82 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है

    10) RADICO KHAITAN (Green)

    सुला वाइनयार्ड्स की लिस्टिंग आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी का किया अधिग्रहण, 2850 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-INTERGLOBE AVIATION (Red)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    2- SPICEJET (Red)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    3- PVR (Red)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    4- LEMON TREE (Red)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    5- APOLLO HOSPITAL (Green)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    6-GLOBAL HEALTH (Green)

    देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ी। शेयर में दबाव की आशंका है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की। भारत में BF.7 के 5 मामले मिले। चीन में BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं

    7-ICICI BANK (Red)

    कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर में दबाव की आशंका है। कंपनी के ADR में करीब 1% की गिरावट आई है

    8-AXIS BANK (Red)

    कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर में दबाव की आशंका है। कंपनी के ADR में करीब 1.5% की गिरावट आई है

    9-TATA MOTORS (Red)

    कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर में दबाव की आशंका है। कंपनी के ADR में करीब 2% की गिरावट आई है

    10-TATA MOTORS DVR (Red)

    कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर में दबाव की आशंका है। कंपनी के ADR में करीब 2% की गिरावट आई है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।