Credit Cards

रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी का किया अधिग्रहण, 2850 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को तमाम दुकानदारों और खुदरा और संस्थागत खरीदारों के एक विस्तृत नेटवर्क तक अपनी पैठ बनाने की सहूलियत मिलेगी। इससे कंपनी अपना एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल बना सकेगी। इस अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल के स्टोरों की संख्या बढ़ेगी

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
मेट्रो इंडिया ने 2003 में देश में अपना कारोबार शुरू किया। ये भारत में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पर कारोबार शुरू करने वाली पहली कंपनी थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) ने 22 दिसंबर को मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro Cash and Carry India Pvt Ltd) में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। ये डील 2850 करोड़ रुपए में हुई है। बता दें कि मेट्रो कैश एंड कैरी 'मेट्रो इंडिया' ब्रांड के तहत कारोबार करती है।

मेट्रो इंडिया ने 2003 में भारत में शुरू किया था कारोबार

मेट्रो इंडिया ने 2003 में देश में अपना कारोबार शुरू किया। ये भारत में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पर कारोबार शुरू करने वाली पहली कंपनी थी। इस समय कंपनी 3500 कर्मचारियों के साथ 21 शहरों में 31 लार्ज फॉर्मेट स्टोर चलाती है। इस मल्टी-चैनल B2B कैश-एंड-कैरी होलसेलर की भारत में 30 से अधिक B2B ग्राहकों तक पहुंच है। उनमें से 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो इसके स्टोर नेटवर्क और eB2B ऐप के जरिए नियमित खरीदारी करते हैं।


मेट्रो इंडिया किराना और दूसरे छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को अपनी सेवा प्रदान करती है। वित्तीय वर्ष 2021-22 (सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में कंपनी ने 7700 करोड़ रुपये की बिक्री की। ये भारत के बाजार में कारोबार शुरू करने के बाद से अब तक की कंपनी की सर्वश्रेष्ठ बिक्री है।

रिलायंस रिटेल की बाजार में बढ़ेगी पैठ

इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को तमाम दुकानदारों और खुदरा और संस्थागत खरीदारों के एक विस्तृत नेटवर्क तक अपनी पैठ बनाने की सहूलियत मिलेगी। इससे कंपनी अपना एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल बना सकेगी। इस अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल के स्टोरों की संख्या तो बढ़ेगी ही। साथ ही कंपनी मेट्रो इंडिया के सप्लाई चेन नेटवर्क और टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म का फायदा उठाते हुए अपने ग्राहकों और छोटे कारोबारियों को और बेहतर सेवाएं दे सकेगी।

Viacom18 करेगा पेरिस Olympic खेलों का भारत में सीधा प्रसारण, पूरे उपमहाद्वीप के लिए मिला एक्सक्लूसिव राइट्स

मेट्रो कैश एंड कैरी की वैल्यू

बता दें कि मेट्रो कैश एंड कैरी के मर्चेंट बैंकर JP Morgan और Goldman Sachs ने कंपनी के कारोबार को वैल्यू करीब 1 अरब डॉलर आंकी थी। थाईलैंड की सबसे बड़ी कंपनी Charoen Pokphand (CP) ग्रुप ने भी मेट्रो कैश एंड कैरी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन बाद में वह इससे पीछे हट गई थी। CP के पीछे हटने का बाद सिर्फ रिलायंस ही जर्मन कंपनी के भारतीय कारोबार को खरीदने की दौड़ में रह गई थी।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।