वायकॉम18 मीडिया (Viacom18 Media) को अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों ((Olympic Games) का भारत और उपमहाद्वीप में प्रसारण का एक्सक्लूसिव राइट्स मिला है। ओलंपिक खेल 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में होगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) और Viacom18 Media की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि कंपनी को अगले साल साउथ कोरिया के गंगवॉन (Gangwon) में होने वाले विटंर यूथ ओलंपिक खेलों (Winter Youth Olympic Games 2024) के लिए भी गैर-एक्सक्लूसिव राइट्स मिला है। वायकॉम18 मीडिया, वायकॉम और नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) का ज्वाइंट वेंचर है।
उपमहाद्वीप इलाके के तहत Viacom18 Media को भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी प्रसारण का राइट्स मिला है। IOC के चेयरमैन थॉमस बाक ने कहा कि Viacom18 के साथ इस भागीदारी के जरिए भारत और उपमहाद्वीप के दर्शक ओलंपिक खेलों का आनंद ले सकेंगे।
इस समझौते के तहत, Viacom18 ओलंपिक खेलों को मल्टी-प्लेटफॉर्म कवरेज प्रदान करेगा, और उममहाद्वीप के के भीतर फ्री-टू-एयर टेलीविजन कवरेज सुनिश्चित करेगा।
Viacom18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने इस मौके पर कहा, "हमें खुशी है कि हम अपने विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए हर भारतीय को ओलंपिक खेलों का लाइव प्रसारण पेश कर सकते हैं। हम पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के दौरान एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लोगों तक पहुंचाने का मौका पाने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।