Credit Cards

Syrma SGS Technology का शेयर खरीदें, हो सकती है 40% की दमदार कमाई: BOB कैपिटल

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है

अपडेटेड Dec 21, 2022 पर 9:47 PM
Story continues below Advertisement
Syrma SGS Technology के शेयर इसी साल 26 अगस्त को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे

Stocks to BUY: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) ने अपने एक हालिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कहा कि कंपनी अपनी क्षमता विस्तार के सही राह है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) से जुड़ी मांग में अगले कुछ सालों में तेज उछाल दिखने की उम्मीद है, जिसका कंपनी को फायदा मिला है। साथ ही कपनी का ऑर्डर बुक भी मजबूत दिख रहा है। यह बताता है कि कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रह सकती है।

बीओबी कैपिटल मार्केट्स ने मंगलवार 20 दिसंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में Syrma SGS Technology के शेयरों को 'खरीदें (BUY)' रेटिंग और इसे 390 रुपये के टारगेट प्राइस (Target Price) के साथ खरीदने की सलाह दी। यह सिरमा SGS के मौजूदा बाजार भाव से करीब 40.82% अधिक है।

पहले ही दिन 39% चढ़ गया था स्टॉक

Syrma SGS Technology के शेयर इसी साल 26 अगस्त को शेयर बाजार में पहली बार सूचीबद्ध हुए थे। कंपनी ने 220 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपना IPO लॉन्च किया था, जो पहले ही दिन करीब 39 फीसदी की उछाल के साथ 306.40 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि शुरुआती कुछ दिनों के बाद Syrma SGS Technology के शेयर अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और तब से अबतक इसमें 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।


यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट, 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों को 4.5 लाख करोड़ का हुआ घाटा

शेयरों की चाल में बदलाव की उम्मीद

बुधवार 21 दिसंबर को Syrma SGS Technology के शेयर एनएसई पर 2.30% फीसदी टूटकर 276.60 रुपये पर बंद हुए। हालांकि बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) को कंपनी के शेयरों के दिन ही जल्द ही पलटने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने क्यों जताया Syrma SGS पर भरोसा?

ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी के इंडस्ट्रियल और ऑटो सेक्टर में कंपनी के मैनेजमेंट को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। मांग में मजबूती को देखते हुए कंपनी अपनी क्षमता विस्तार कर रही है, जो तय कार्यक्रम के हिसाब से चल रहा है। सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही और Syrma SGS को यहां घरेलू फर्म होने का फायदा मिलने की उम्मीद है। इन सब वजहों को देखते हुए हमने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकार रखी है।"

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।