Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 21 दिसंबर को चौतरफा बिकवाली के बीच भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां करीब 1.03 फीसदी या 635.05 अंक लुढ़ककर 61,067.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 0.98 फीसदी या 179.70 अंक गिरकर 18,205.60 के स्तर पर आ गया। ऑयल एंड गैस, पावर और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है।
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
बाजार में गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज लुढ़ककर 282.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 20 दिसंबर को 287.39 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में आज करीब 4.52 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली, उनमें क्रमश: सन फार्मा, (Sun Pharma), एचसीएल टेक (HCL Tech), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) का नाम शामिल है। इन शेयरों में 0.49% फीसदी से लेकर 1.73% तक की तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के कुल 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली, उनमें क्रमश: टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) शामिल है। ये सभी शेयर आज 1.98 फीसदी से लेकर 2.37 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
161 शेयरों में लगा अपर सर्किट
बिकवाली के माहौल के चलते आज बाजार में अपर सर्किट की तुलना में लोअर सर्किट अधिक शेयरों में लगा है। BSE पर मौजूद जानकारी के मुताबिक आज जहां 161 शेयरों ने अपनी अपर सर्किट सीमा को छुआ। वहीं करीब 283 शेयरों ने फिसलकर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। जिन शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है, उनमें बालकृष्ण पेपर मिल्स (Balkrishna Paper Mills), बॉनलॉन इंडस्ट्रीज (Bonlon Industries), पूजावेस्टर्न मेटालिक्स (Poojawestern Metaliks), आरओ ज्वेलस (RO Jewels), जी एम पॉलीप्लास्ट (G M Polyplast), वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) और बिलविन इंडस्ट्री (Billwin Industries) आदि प्रमुख रहे।
128 शेयरों ने छुआ अपना नया 52-वीक हाई
कमजोर बाजार में कम से कम 128 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने आज बीएसई पर अपना एक साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ है। इन शेयरों में अबांस एंटरप्राइजेज (Abans Enterprises), एबॉट इंडिया (Abbott India), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अद्भूत इंफ्रास्ट्रक्चर (Adhbhut Infrastructure), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes), जी एम पॉलीप्लास्ट (G M Polyplast), ग्रैविटा इंडिया (Gravita India), आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance), केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) और सिंगर इंडिया (Singer India) आदि प्रमुख रहे। वहीं करीब 62 शेयर ऐसे भी रहे, जिन्होंने आज कारोबार के दौरान लुढ़ककर अपने एक साल के सबसे निचले स्तर को छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।