इन 5 शेयरों ने इस साल दोगुना कर दिया निवेशकों का पैसा, कीमत 2 रुपये से भी कम

Multibagger Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2022 काफी उठापटक भरा रहा है। हालांकि इस दौरान भी कुछ पेनी शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को इस साल दोगुने से अधिक की कमाई कराई है। खास बात यह है कि इन सभी शेयरों की कीमत 2 रुपये से भी कम है

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
पेनी शेयर Quadrant Televentures ने इस साल अबतक अपने निवेशकों को 256% का रिटर्न दिया है

Multibagger Penny Stocks: रूस-यूक्रेन की जंग, महंगाई का ऊंचा स्तर और केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2022 काफी उठापटक भरा रहा है। हालांकि इस दौरान भी कुछ पेनी शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को इस साल दोगुने से अधिक की कमाई कराई है। खास बात यह है कि इन सभी शेयरों की कीमत 2 रुपये से भी कम है। इन शेयरों में क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स (Quadrant Televentures), खूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd), प्रीसिजन कंटैनेउर्स (Precision Containeurs), सॉलिस मार्केटिंग (Solis Marketing) और जय माता ग्लास (Jai Mata Glass) शामिल है। आइए इनके बारे में एक-एक जानते हैं।

1. क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स (Quadrant Televentures)

क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स के शेयर आज 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज पर 1.57 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में ये बीएसई 0.44 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह साल 2022 में अब तक इसके शेयरों की कीमत करीब 256.82% बढ़ चुकी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 3.56 लाख रुपये होती।

2. खूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd)


खूबसूरत लिमिटेड के शेयर आज 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज पर 1.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में ये बीएसई 0.52 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह साल 2022 में अब तक इसके शेयरों में करीब 255.77% की भारी तेजी आ चुकी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में खूबसूरत लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 3.55 लाख रुपये होती।

यह भी पढ़ें- Rekha Jhunjhunwala के निवेश वाले इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 5% का अपर सर्किट, क्या आपने भी है खरीदा?

3. प्रीसिजन कंटैनेउर्स (Precision Containeurs)

प्रीसिजन कंटैनेउर्स के शेयर आज 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज पर 1.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में ये बीएसई 0.42 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह साल 2022 में अब तक इसके शेयरों की कीमत करीब 233.33% बढ़ चुकी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में प्रीसिजन कंटैनेउर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 3.33 लाख रुपये होती।

4. सॉलिस मार्केटिंग (Solis Marketing)

सॉलिस मार्केटिंग के शेयर आज 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज पर 0.73 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में ये बीएसई 0.31 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह साल 2022 में अब तक इसके शेयरों की कीमत करीब 135.48% बढ़ चुकी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में सॉलिस मार्केटिंग के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 2.35 लाख रुपये होती।

5. जय माता ग्लास (Jai Mata Glass)

जय माता ग्लास के शेयर आज 20 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज पर 0.77 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में ये बीएसई 0.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह साल 2022 में अब तक इसके शेयरों की कीमत करीब 120.00% बढ़ चुकी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में जय माता ग्लास के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत 2.20 लाख रुपये होती।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Dec 20, 2022 9:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।