Credit Cards

Rekha Jhunjhunwala के निवेश वाले इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 5% का अपर सर्किट, क्या आपने भी है खरीदा?

दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयरों ने मंगलवार 20 दिसंबर को अपने 5 फीसदी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया। इसके साथ ही शेयर ने 86.35 रुपये का आज अपना 1 साल का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Singer India ने 86.35 रुपये का आज अपना 1 साल का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयरों ने मंगलवार 20 दिसंबर को अपने 5 फीसदी ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया। इसके साथ ही शेयर ने 86.35 रुपये का आज अपना 1 साल का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह लगातार दूसरा दिन है, जब सिंगर इंडिया के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। सिंगर इंडिया के बोर्ड ने एक दिन पहले ही कंपनी के 74.8 लाख शेयरों को प्रेफरेंशियल आधार पर 76 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव आवंटित करने को मंजूरी दी। इससे कंपनी को निवेशकों से 56.82 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी।

इन निवेशकों में के रहेजा प्राइवेट लिमिटेड, IIFL प्राइवेट इक्विटी फंड - सीरीज 2, पीजीए सिक्योरिटीज और बून इन्वेस्टमेंट सहित अन्य शामिल हैं। इस प्रेफरेंशियल इश्यू पर कंपनी के शेयरधारकों से मंजूरी लेना अभी बाकी है।

Singer India के शेयरों में 2 दिनों से जारी तेजी इस बात का संकेत है कि निवेशक इस इश्यू को पॉजिटिव रूप से देखते हैं। सिलाई मशीन बनाने वाली इस कंपनी ने कहा कि वह इश्यू से मिलने वाली रकम को अपने ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को मजबूत करने, कारोबार के विस्तार, अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल की जरूरत, प्रोडक्ट डिजाइन में अपग्रेडेशन और सिस्टम टेक्नोलॉजी में अपग्रेडेशन में निवेश सहित अन्य चीजों में खर्च करेगी।


यह भी पढ़ें- SEBI ने बायबैक नियमों में बदलाव को दी मंजूरी, रकम इस्तेमाल करने की समयसीमा बढ़ी

सिंगर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा, "हम कंपनी में अपने नए निवेशकों का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। विकास भारत में एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में सिंगर ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने और भविष्य के विकास के लिए प्रेरणा देने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा।"

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

Rekha Jhunjhunwala कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में से एक है। उनके पास कंपनी के 42,50,000 इक्विटी शेयर या 7.91 फीसदी हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।