Credit Cards

GST Rate Cut: Amul के घी, मक्खन से लेकर Nestle की मैगी तक, कितने सस्ते हो रहे हैं फूड प्रोडक्ट्स

GST 2.0: अमूल ने घी, पनीर, मक्खन, चीज, सहित अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। डाबर ने भी GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। HUL ने हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी जैसे ब्रांड्स के तहत कीमतों में कटौती की घोषणा की है

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
GST रेट्स में बदलाव के बाद कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की घोषणा की है।

22 सितंबर से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सिस्टम के बदलाव लागू हो चुके हैं। देश में अब GST की केवल दो दरें- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं। हालांकि सिन गुड्स जैसे कि तंबाकू प्रोडक्ट्स और लग्जरी आइटम्स के लिए 40 प्रतिशत GST लागू है। GST सिस्टम में बदलाव का मकसद रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतों में कमी लाना और बिजनेस कंप्लायंस में सुधार लाना है।

GST रेट्स में बदलाव के बाद कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की घोषणा की है और टैक्स में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का वादा किया है। इन कंपनियों में अमूल, मदर डेयरी, डाबर, नेस्ले, ट्रॉपिकाना, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्लू टोकाई जैसे नाम शामिल हैं।

अमूल


दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए प्रसिद्ध अमूल ने घी, पनीर, मक्खन, चीज, आइसक्रीम, चॉकलेट और स्नैक्स सहित अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। अमूल मक्खन की कीमत अब 4 रुपये कम होकर 58 रुपये हो गई है, जबकि 500 ​​ग्राम का पैक 285 रुपये का हो गया है। 1 लीटर अमूल घी की कीमत 40 रुपये कम होकर 610 रुपये हो गई है। ए+ चीज स्लाइस के 400 ग्राम पैक की कीमत 29 रुपये कम होकर 400 रुपये हो गई है। 1 किलोग्राम का फ्रेश पनीर ब्लॉक 15 रुपये सस्ता होकर 420 रुपये का हो गया है। अमूल प्रोडक्ट्स की नई कीमतों की डिटेल https://gst.amul.com/ पर मौजूद हैं।

मदर डेयरी

मदर डेयरी ने भी अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इसके ज्यादातर प्रोडक्ट 5 प्रतिशत या 0 प्रतिशत GST के स्लैब में आते हैं। 450 ml डबल टोन्ड मिल्क पाउच अब 1 रुपये सस्ता होकर 32 रुपये में मिलेगा। 200 ग्राम पनीर 3 रुपये सस्ता होकर 92 रुपये में मिलेगा, मक्खन 4 रुपये सस्ता होकर 58 रुपये में मिलेगा। इसी तरह घी का 1 लीटर टिन/पाउच 30 रुपये सस्ता हो गया है।

ITC

ITC लिमिटेड के गाय के घी की कीमत 70 रुपये घटाकर 1,010 रुपये हो गई है। सनफीस्ट मैरी लाइट के 956 ग्राम पैक की कीमत 20 रुपये कम होकर 150 रुपये हो गई है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर

भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी ने हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी जैसे ब्रांड्स के तहत कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

स्विगी ने रैपिडो में अपनी पूरी 12 फीसदी हिस्सेदारी 2400 करोड़ में बेची

नेस्ले

नेस्ले इंडिया ने अपने 600 ग्राम पैक वाले इंस्टैंट नूडल्स मैगी की कीमत 4 रुपये घटाकर 116 रुपये कर दी है। नेस्कैफे क्लासिक के 45 ग्राम पैक की कीमत 30 रुपये कम हो गई है, जबकि नेस्कैफे गोल्ड की कीमत 95 रुपये कम होकर 755 रुपये हो गई है।

डाबर

दिग्गज FMCG कंपनी डाबर ने भी GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। कंपनी का रियल जूस का 1 लीटर पैक अब 8 रुपये सस्ता होकर 122 रुपये में मिलेगा। च्यवनप्राश की 900 ग्राम की बोतल अब 440 रुपये में मिलेगी। इसी तरह हाजमोला की 120 गोलियों की बोतल 5 रुपये सस्ती हो जाएगी।

लीशियस

मीट और सीफूड की ऑनलाइन सेलर लीशियस ने अपने रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट सेगमेंट में प्रोडक्ट्स की कीमतें कम कर दी हैं। इन दोनों सेगमेंट में कबाब, करी, ग्रिल, मैरीनेट मील्स आदि जैसे फूड प्रोडक्ट शामिल हैं।

फेरेरो रोशर, न्यूटेला

हेजलनट स्प्रेड न्यूटेला की कीमत 50 रुपये कम होकर 399 रुपये हो गई है। फेरेरो रोशर के 300 ग्राम चॉकलेट पैक की कीमत 100 रुपये कम होकर 879 रुपये हो गई है।

ब्लू टोकाई

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू टोकाई कॉफी शॉप ने अपने सभी आउटलेट्स में फूड और बेवरेज सर्विसेज की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती सितंबर के आखिर तक लागू हो सकती है।

टाटा ग्रुप की बड़ी छलांग, पहली बार कोई भारतीय कंपनी विदेश में बना रही डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।