रिलायंस रिटेल की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने तमिलनाडु में 1,156 करोड़ के एक बड़े निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया वह इस निवेश से तमिलनाडु में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट को तूतीकोरिन जिले के SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में लगाया जाएगा और यह करीब 60 एकड़ में फैला होगा।
यह प्लांट एक मल्टी-प्रोडक्ट हब होगा, जो रिजनल स्नैक्स के साथ-साथ बिस्कुट, मसाले, आटा, एडिबल ऑयल और दूसरे रोजमर्रा के फूड प्रोडक्ट्स की सप्लाई करेगी। इससे न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश में रिलायंस कंज्यूमर के उत्पादों की पहुंच और भी सशक्त होगी।
कंपनी ने एक बयान में कि यह प्लांट अगले पांच सालों में लगभग 2,000 स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा। इससे तूतीकोरिन और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। तमिलनाडु अपने इंडस्ट्रियल पार्कों, लॉजिस्टिक नेटवर्क और नीतियों के स्तर पर समर्थन के चलते तेजी से FMCGs निवेश का हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है।
तमिलनाडु सरकार ने इस निवेश को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपनी अगली बड़ी यूनिट के लिए तमिलनाडु को चुना है। कंपनी 1,156 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और SIPCOT अल्लीकुलम इंडस्ट्रियल पार्क में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी। अगले पांच सालों में यह फैसिलिटी 2,000 नौकरियां पैदा करेगी।”
तमिलनाडु के इंडस्ट्री मंत्री टीआरबी राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि यह निवेश तमिलनाडु की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य खुद को FMCGs और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर का हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुाई में राज्य सेक्टोरल डायवर्सिफिकेशन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। रिलायंस का यह निवेश हमारे ‘द्रविड़ियन मॉडल’ की सफलता का उदाहरण है।”
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।