Credit Cards

इन 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में आ सकता है ₹7900 करोड़ का विदेशी निवेश, बस एक मंजूरी का इंतजार

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 24 सितंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 500 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 25,050 के नीचे चला गया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिका की अमेरिका की H-1B वीजा पॉलिसी में बदलाव से जुड़ी चिंताओं ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
PSU Banks Stocks: इंडियन बैंक MSCI इंडेक्स में शामिल होने का नया उम्मीदवार हो सकता है

PSU Banks Stocks: भारतीय सरकारी बैंकों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा 20% से बढ़ाकर 26% किए जाने का प्रस्ताव फिलहाल चर्चा में है। अगर यह कदम उठाया जाता है तो देश के 6 सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब 7,900 करोड़ रुपये का पैसिव निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।

इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इन बैंकों में विदेशी हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा की समीक्षा पर विचार कर रही है। इसके साथ ही पीएसयू बैंकों में और अधिक कंसॉलिडेशन (मर्जर) का प्रस्ताव भी एजेंडे में है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने कहा कि अगर इन बैंकों में FIIs की शेयरहोल्डिंग सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो इन बैंकों में MSCI इंडेक्स के जरिए 90 करोड़ डॉलर (करीब 7,900 करोड़ रुपये) से अधिक का पैसिव निवेश आ सकता है।


आइए देखते हैं कि किस बैंक में कितना निवेश आ सकता है-

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े बैंक में फिलहाल FIIs की शेयरहोल्डिंग करीब 10% है। नुवामा अल्टरनेटिव के मुताबिक, स्टेट बैंक में 46.5 करोड़ तक का पैसिव निवेश आ सकता है। फिलहाल SBI के शेयर अपने 52-वीक हाई के पास कारोबार कर रहे हैं और पिछले एक महीने में इसका भाव 8 पर्सेंट उछला है।

2. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसमें फिलहाल FIIs की शेयरहोल्डिंग करीब 8 पर्सेंट है। नुवामा अल्टरनेटिव का कहना है कि FIIs की शेयरहोल्डिंग सीमा बढ़ने पर इस बैंक में करीब 7.6 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। यह शेयर भी इस समय अपने 52-वीक हाई के करीब है और पिछले एक महीने में 7% उछला है।

3. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

नुवामा अल्टरनेटिव के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की तरह पीएनबी को भी FIIs लिमिट बढ़ने पर लगभग $7.6 करोड़ डॉलर का पैसिव इनफ्लो मिल सकता है। फिलहाल इस बैंक FIIs की हिस्सेदारी लगभग 6% है। यह शेयर भी इस समय अपने 52-वीक हाई के करीब है और पिछले एक महीने में 8.5% ऊपर गया है।

4. केनरा बैंक (Canara Bank)

नुवामा अल्टरनेटिव ने केनरा बैंक के शेयर में करीब 6.4 करोड़ डॉलर के पैसिव निवेश आने का अनुमान जताया है। इस शेयर में अभी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 11% है। यह शेयर 52-हफ्तों के उच्चतम स्तर पर भी कारोबार कर रहा है और पिछले एक महीने में इसमें 15% की उछाल आई है।

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank)

इस शेयर में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 7.7 फीसदी है। नुवामा अल्टरेनिटव का कहना है कि शेयरहोल्डिंग लिमिट बढ़ने पर इस शेयर में 6.2 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश आ सकता है। फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-वीक के हाई से 12% दूर है, लेकिन पिछले महीने में इसमें 6.2% की तेजी आई है।

6. इंडियन बैंक (Indian Bank)

यह पीएसयू बैंक MSCI इंडेक्स में शामिल होने का नया उम्मीदवार हो सकता है। अगर एफआईआई लिमिट बढ़ाई गई तो बैंक में 17.7 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश आ सकता है। फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई के करीब है और पिछले एक महीने में 8% चढ़ा है।

यह भी पढ़ें- Share Market Falls: शेयर बाजार इन 5 कारणों से धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी पहुंचा 25,050 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।