Credit Cards

Ircon International Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर 1.30 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Ircon International declares Dividend: इरकॉन इंटरनेशनल का नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 246.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसने 256.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था

अपडेटेड May 21, 2024 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने आज 21 मई को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है।

Ircon International Dividend: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल ने आज 21 मई को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1.30 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। डिविडेंड का भुगतान AGM में इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

कैसे रहे Ircon International के तिमाही नतीजे

इरकॉन इंटरनेशनल का नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 246.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसने 256.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1 फीसदी घटकर 3742.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3780.7 करोड़ रुपये था।


कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 56.3 फीसदी घटकर 286.3 करोड़ रुपये रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 183.2 करोड़ रुपये था। तिमाही में EBITDA मार्जिन 7.7 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 4.9% था।

कैसा रहा है Ircon International के शेयरों का प्रदर्शन

नतीजों के बीच Ircon International के शेयरों में आज 5.90 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 289.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 30 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 74 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 66 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 253 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 603 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।