Credit Cards

IREDA Share: बोर्ड ने ₹4500 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 9 महीने में ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

IREDA share price: पिछले साल नवंबर में IREDA के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 4 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
IREDA के बोर्ड ने ₹4500 करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के बोर्ड ने ₹4500 करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी कंपनी ने आज 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 255.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 68,779 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 49.99 रुपये है।

क्या है IREDA का प्लान?

IREDA ने कहा कि यह फंड फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू या किसी अन्य तरीके से जुटाई जाएगी। कंपनी ने जारी किए जाने वाले शेयरों की मात्रा का खुलासा नहीं किया है।


1 जुलाई को CNBC-TV18 के साथ बातचीत में IREDA के CMD प्रदीप कुमार दास ने कहा था कि कंपनी FPO के माध्यम से पूंजी जुटा सकती है। इसके माध्यम से ₹4000 करोड़ से ₹5000 करोड़ तक जुटाए जाने की संभावना है। दास ने आगे बताया कि FPO के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है, लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगता है। उन्होंने कहा कि एफपीओ इस साल नवंबर से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकता है।

IREDA ने 9 महीने में दिया 325% रिटर्न

पिछले साल नवंबर में IREDA के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 4 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 144 फीसदी भाग चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले 9 महीने में स्टॉक ने 325 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।