IREDA Stock Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में 3 मार्च को 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कीमत बीएसई पर 147.30 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक लुढ़का लेकिन बाद में संभल गया। शेयर 3 कारोबारी सेशंस में 15 प्रतिशत टूट चुका है। इतना ही नहीं यह बीएसई पर अपने रिकॉर्ड हाई 310 रुपये से 52 प्रतिशत नीचे चल रहा है।
इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी। बीएसई पर शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग 59.99 रुपये पर हुई थी। कंपनी का IPO 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IREDA फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) स्पेस में नई एंट्री है।
2025 में अभी तक 33 प्रतिशत लुढ़का IREDA
IREDA का शेयर साल 2025 में अभी तक 33 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। एक साल में 8 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर अभी तक 121 रुपये का रिकॉर्ड लो देखा है। कंपनी का मार्केट कैप 39500 करोड़ रुपये है।
चार्ट पर IREDA अब "ओवरसोल्ड" जोन में है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 27 पर है। 30 से नीचे की RSI रीडिंग दर्शाती है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" है। हाल ही में IREDA के शेयरहोल्डर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) रूट के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के कंपनी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
IREDA को सिर्फ दो एनालिस्ट- ICICI Direct और Phillip Securities ट्रैक करते हैं। ICICI Direct स्टॉक पर बुलिश है और शेयर के लिए 250 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट रखा है। वहीं
Phillip Securities बियरिश है और इसने 150 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। स्टॉक अब इस टारगेट से नीचे ट्रेड कर रहा है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।