Israel-Iran War Impact: इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग के चलते भारतीय चावल निर्यातकों को करारा झटका लगा है क्योंकि युद्ध के चलते निर्यात प्रभावित हुआ है। इसकी आंच स्टॉक मार्केट में भी दिख रही है और चावल निर्यात से जुड़ी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर पड़े हैं। चावल निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयर आज सोमवार 23 जून को 7% से अधिक, चमन लाल सेतिया (Chaman Lal Setia) 5% से अधिक और केआरबीएल के शेयर 2% टूट गए।
बंदरगाहों पर फंसा है 1 लाख से अधिक टन बासमती चावल
सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक्स्क्लूसिव बातचीत में ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सतीश गोयल ने खुलासा किया कि कांडला और मुंदड़ा पोर्ट पर 1 लाख से अधिक मीट्रिक टन बासमती चावल फंसा पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर होर्मुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) बंद होता है तो हाहाकार मच जाएगा क्योंकि इससे पूरे खाड़ी देशों में निर्यात प्रभावित हो सकता है और 80% चावल का निर्यात खाड़ी के देशों को ही होता है। ईरान की बात करें तो 30-35% चावल इसी को निर्यात होता है और सतीश गोयल के मुताबिक फिलहाल इंतजार ही किया जा रहा है।
LT Foods पर एक और वजह से लगा झटका
एक तरफ इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई ने चावल निर्यातकों को झटका दिया है, एलटी फूड्स को अमेरिका के एक फैसले ने दूसरा झटका दे दिया। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए एलटी फूड्स की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी इकोप्योर स्पेशल्टीज के सोयाबीन मील एक्सपोर्ट्स पर 340.27% का अधिकतम काउंटरवेलिंग ड्यूटी रेट लगा दिया है। इसके चलते एलटी फूड्स के शेयर 10% से अधिक गिर गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।