Credit Cards

6 हफ्ते बाद BitCoin आया $100000 के नीचे, एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी सलाह

BitCoin Price: इजराइल-ईरान के झगड़े के चलते सिर्फ स्टॉक मार्केट में ही नहीं, क्रिप्टो मार्केट में भी हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) के लिए अपना $1 लाख डॉलर का लेवल बनाए रखना मुश्किल हो गया और एक बार तो आज यह इस लेवल के नीचे आ भी गया था

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है।

BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है। आज तो करीब दो महीने में पहली बार $1 लाख के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर रिकवरी के चलते यह फिर इस लेवल के पार पहुंच गया लेकिन मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते इस पर दबाव बना हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इसकी कीमत $101,858.92 है लेकिन इंट्रा-डे में यह $98,286.21 तक आ गया था। सात दिनों में यह करीब 5% कमजोर हुआ है और एक महीने पहले 22 मई 2025 को यह $1,11,970.17 के रिकॉर्ड हाई पर था।

Operation Rising Lion ने मचाया हाहाकार

इजरायल-ईरान के बीच की लड़ाई में अमेरिका ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री फैसिलिटी पर हमला किया तो क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मच गया। सात दिनों में बिटकॉइन 5% टूट गया। करीब दो महीने बाद यह $1 लाख के नीचे आया तो मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) सात दिनों में करीब 16% टूटकर $2200 के नीचे आ गया।


BitCoin को लेकर क्या है एनालिस्ट्स की राय?

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CIFDAQ के फाउंडर और चेयरमैन Himanshu Maradiya का कहना है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों ने दुनिया भर के मार्केट को हिला दिया। इसके चलते करीब 6 हफ्ते बाद बिटकॉइन $1 लाख के अहम सपोर्ट लेवल के नीचे आ गया। कॉइनस्विच मार्केट्स डेस्क के मुताबिक बिटकॉइन के लिए अभी $98,200 के करीब सपोर्ट जोन है लेकिन अगर इजरायल-ईरान की लड़ाई और गहराती है तो यह सपोर्ट लेवल $94,000-$98,000 तक खिसक सकता है। हालांकि डेली चार्ट पर बुलिश इंवर्स हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न भी बन रहा है जिसके चलते तनाव हल्का होने की स्थिति में बिटकॉइन के $1,35,000 तक जाने के संकेत मिल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।