बाजार में संतुलित रवैया रखना अच्छा, बैंक-ऑटो और आईटी शेयरों में करें निवेश: गुरमीत चड्ढा

FMCG में गुरमीत चड्ढा को ब्रिटेनिया, टाटा कंज्यूमर, वरुण बेवरेजेज और अदानी विल्मर पसंद हैं

अपडेटेड Dec 01, 2022 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
इस तेजी में अब हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं हम किसी पाकेट में ओवरबॉट तो नहीं हो रहे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    निफ्टी ऑलटाइम हाई लगा चुका है, अब यहां से क्या संभावनाएं बन रही हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार कई बार सरप्राइज करता है। इस बार भी ऐसा ही रहा है। ये काफी हीटेड रैली रही है। बहुत सारे लोग इसका हिस्सा नहीं बन पाये हैं। इस रैली में रिटेल की भागीदारी ज्यादा रही है। जब कभी भी 22-23 का अर्निंग मल्टीपल आता है तो हमें थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए। इस तेजी में अब हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं हम किसी पाकेट में ओवरबॉट तो नहीं हो रहे हैं। ध्यान रखें की यूएस फेड ने ये कहा है कि हम ब्याज दरों में बढ़त की रफ्तार घटाएंगे। उसने ये नहीं कहा है कि हम इसे रोक देंगे। हालांकि गुरमीत का ये भी मानना है कि जनवरी से महंगाई में काफी कमी आती दिखेगी।

    अगले 2-3 तिमाहियों तक बैंक के नतीजे अच्छे रहेंगे

    गुरमीत का कहना है कि बाजार में संतुलित रवैया रखना अच्छा रहेगा। बैंक शेयर उनको अच्छे लग रहे हैं। अगले 2-3 तिमाहियों तक बैंक के नतीजे अच्छे रहेंगे। लार्ज कैप बैंक के अलावा कुछ छोटे बैंक भी अब ग्रोथ की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने अपने बैलेंसशीट की सफाई कर ली है। इसके अलावा ऑटो, हाउसिंग और आईटी की अर्निंग भी अच्छी रहने की संभवना है। ऐसे में हमें इन सेक्टरों के अच्छे शेयरों में किस्तों में निवेश करना चाहिए। आईटी में कुछ निवेश अभी कर दें कुछ जनवरी में मैनेजमेंट की कमेंट्री सुनने के बाद करें।


    गुरमीत ने आगे कहा कि चीन में लॉकडाउन से सप्लाई पर असर पड़ा था। अब अगर चाइना लॉकडाउन से बाहर आता है तो सप्लाई चेन की समस्या में सुधार आएगा। मेटल को तो इसका फायदा मिलेगा है। पूरी दुनिया के नजरिए से भी ये अच्छा होगा।

    गुरमीत के पसंदीदा स्टॉक्स

    गुरमीत ने आगे कहा कि SBI की रिटेल हाउसिंग लोन में बेहतर ग्रोथ रही है। आगे SBI और SBI CARDS में पैसा बनने की उम्मीद है। नए जमाने की इंटनेट आधारित कंपनियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्यू एज कंपनियों में निवेश के लिए अभी इंतजार करेंगे। ITC पर गुरमीत का कहना है कि ये स्टॉक अपने ढंग से चलता है। लेकिन इस समय इसका वैल्युएशन आकर्षक है।

    FMCG में गुरमीत चड्ढा को ब्रिटेनिया (BRITANNIA), टाटा कंज्यूमर (TATA CONS), वरुण बेवरेजेज (VARUN BEV) और अदानी विल्मर (ADANI WILMAR) पसंद हैं।

    वहीं IT में गुरमीत चड्ढा को इंफोसिस(INFOSYS), केपीआईटी टेक (KPIT TECH), टाटा एलेक्सी (TATA ELXSI) और परसिस्टेंस (PERSISTENT) पसंद हैं।

    नवंबर में मैन्यूफैक्चरिंग PMI बढ़कर 55.7 पर पहुंचा, लगातार 17वें महीने रहा 50 से ऊपर

    बैंकिंग और फाइनेंस में गुरमीत चड्ढा को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और SBI CARDS(एसबीआई कार्डस) पसंद हैं। वहीं, ऑटो में इनको टीवीएस मोटर्स (TVS MOTOR)और M&M पसंद हैं।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।