आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) अगले दो हफ्ते फोकस में रहेंगे। इसकी वजह यह है कि बड़ी आईटी कंपनियां अपने रिजल्ट्स पेश करना शुरू कर देंगी। 2024 में अब तक आईटी शेयर सुस्त दिखे हैं। अगर एनालिस्ट्स के अनुमान पर गौर किया जाए तो आगे कुछ समय तक आईटी स्टॉक्स के लिए तस्वीर बहुत अच्छी नहीं दिख रही। अगर मार्केट कमजोर नतीजों पर ज्यादा प्रतिक्रिया दिखाता है तो आईटी स्टॉक्स में ट्रेडिंग का मौका बन सकता है। इस दौरान स्टॉक्स की कीमतें अपने फेयर वैल्यू से नीचे जा सकती हैं।
नोमुरा टेक्नोलॉजी IT सेक्टर को लेकर सावधानी बरतती दिख रही है। उसे आईटी सर्विसेज के लिए डिस्क्रेशनरी डिमांड जल्द बढ़ने की उम्मीद नहीं दिखती। उसका मानना है कि इस साल अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन अलग-अलग रह सकता है। IIFL का मानना है कि इस साल डिमांड के लिहाज से मार्केट को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। यह कंपनियों के ग्रोथ के गाइडेंस में नजर आएगा।
इस खबर से CAMS के शेयरों में तेजी दिखी कि वह इंश्योरेंस कंपनियों की सभी डिजिटल पॉलिसी को मैनेज करेगी। बुल्स का मानना है कि म्यूचुअल इंडस्ट्री की तेज ग्रोथ का फायदा कंपनी को मिलेगा। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली नई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां CAMS से समझौते कर रही हैं। उधर कैम्स अपने नॉन-म्यूचुअल फंड बिजनेस में इनवेस्टमेंट बढ़ा रही है। कंपनी को उम्मीद से पहले इसके नतीजे मिलेंगे। बेयर्स की दलील है कि FY21 से FY24 के दौरान एक्टिव इक्विीट एयूएम शेयर में कैम्स की हिस्सेदारी में 580 बेसिव प्वाइंट्स की गिरावट आई है। नोमुरा का कहना है कि कैम्स का स्टॉक प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले थोड़ा महंगा लगता है।
मॉर्नग स्टेनली ने Godrej Properties के स्टॉक्स पर रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है। उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है। बुल्स का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले तेज रहेगी। तीसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का प्री-सेल्स डेटा 5,700 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे ज्यादा प्री-सेल्स है। उधर, बेयर्स का कहना है कि तीन तिमाहियों के कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट निगेटिव रहा है। तीसरी तिमाही में जमीन खरीदने पर 1,250 करोड़ रुपये के खर्च से भी नेट कैश फ्लो लाल निशान में है।
यह भी पढ़ें: Share Market में गिरावट लेकिन रियल्टी शेयरों में खरीदारी, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट और हाई लेवल पर पहुंचे स्टॉक्स