ITC Hotels Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू में 17% का इजाफा

ITC Hotels Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के मालिकों के​ लिए मुनाफा 634.57 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 421.72 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 के आखिर तक आईटीसी होटल्स में प्रमोटर्स के पास 39.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड May 15, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
ITC Hotels का शेयर बीएसई पर 15 मई को 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 204.75 रुपये के हाई तक गया।

ITC Hotels March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आईटीसी होटल्स लिमिटेड का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 257.85 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 183.71 करोड़ रुपये से 40 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 40.78 प्रतिशत बढ़कर 256.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 182.48 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1060.62 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 907.31 करोड़ रुपये था।

कंपनी के कुल खर्च बढ़कर 749.81 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 662.83 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में आईटीसी होटल्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 3559.81 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 2224.40 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 637.64 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 423.87 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के मालिकों के​ लिए मुनाफा 634.57 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 421.72 करोड़ रुपये था।

एक सप्ताह में 8 प्रतिशत उछला शेयर


ITC Hotels का शेयर BSE पर 15 मई को कारोबार बंद होने पर 0.30 प्रतिशत गिरावट के साथ 201.10 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से 1.5 प्रतिशत तक बढ़कर 204.75 रुपये के हाई और 1 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 199.05 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 42000 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मार्च 2025 के आखिर तक आईटीसी होटल्स में प्रमोटर्स के पास 39.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ITC Hotels की सालाना आम बैठक 11 अगस्त 2025 को होने वाली है।

कंपनी के बोर्ड ने आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में एक होटल के निर्माण के लिए 328 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर भी अप्रूव किया है। अभी ITC Hotels के मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए विशाखापटनम में 2 होटल हैं। नए होटल का कंस्ट्रक्शन 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Vodafone Idea चाहती है AGR बकाए में ₹30000 करोड़ की राहत, शेयर 4% उछला

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 15, 2025 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।