टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के शेयरों में गुरुवार, 15 मई को BSE पर लगभग 4% तक की तेजी आई और कीमत 7.27 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 7.23 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसी खबर है कि कंपनी अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया में और राहत चाहती है। इसके लिए कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। वोडाफोन आइडिया ने अपनी याचिका में AGR पर पहले के फैसले का हवाला दिया है और बकाए में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक को माफ करने की मांग की है। कंपनी ने विशेष रूप से AGR लेवी में पेनल्टी कंपोनेंट पर जुर्माना और ब्याज माफ करने की मांग की है।
वोडाफोन आइडिया का तर्क है कि AGR फैसले द्वारा लगाई गई बाधाओं के कारण सरकार आगे राहत नहीं दे सकती है। याचिका में आगे दावा किया गया है कि सरकार अब प्रभावी रूप से कंपनी में एक साझेदार है। वोडाफोन आइडिया ने AGR और स्पेक्ट्रम बकाया के बदले सरकार को हिस्सेदारी दी है। अब कंपनी में सरकार के पास 49% इक्विटी स्टेक है।
दूरसंचार क्षेत्र की परेशानियों का हवाला देते हुए Vodafone Idea का दावा है कि अतिरिक्त सरकारी मदद के बिना यह सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है। सुनवाई 19 मई के लिए निर्धारित की गई है। वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल अपने सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) और प्रमोटर्स की ओर से निवेश के जरिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
वोडाफोन आइडिया में 59 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक हैं, या यूं कहें कि ऐसे शेयरहोल्डर हैं जिनकी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये तक है। कंपनी का मार्केट कैप 78300 करोड़ रुपये है। BSE पर शेयर 3 महीनों में 12 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में 7 प्रतिशत चढ़ा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।