Remsons Shares: रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। अमेरिकी कंपनी से तगड़े ऑर्डर पर रेमोसंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 16 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी को उत्तरी अमेरिका की स्टेलांटिस एनवी (Stellantis N.V., North America) से यह ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर पर रेमसंस इंडस्ट्रीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 16.84 फीसदी उछलकर 139.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस ताबड़तोड़ तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 14.12 फीसदी के उछाल के साथ 136.55 रुपये पर बंद हुआ है।
कैसा ऑर्डर मिला है Remsons Industries को?
रेमसंस इंडस्ट्रीज को स्टेलांटिस एनवी से 300 करोड़ रुपये से ऑर्डर्स मिले हैं। यह ऑर्डर स्टेलांटिस की स्मार्ट कार, जीप मॉडल्स, और इसके तिपहिया सेगमेंट के लिए कंट्रोल केबल्स की सप्लाई का है। इस ऑर्डर के तहत डिलीवरी अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी और सात साल में सप्लाई पूरा करना है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
रेमोसन्स के शेयर पिछले साल 30 सितंबर 2024 को 234.95 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने से थोड़े अधिक समय में यह 56.46 फीसदी फिसलकर इस महीने 6 मई 2025 को 102.30 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 33 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 41 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।