आईटीसी होटल्स के पहली तमाही के नतीजे शानदार हैं। इसमें ऑक्युपेंसी में इजाफा, हायर रूम रेट्स और एक साल पहले की समान तिमाही में लो बेस का हाथ है। डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। आईटीसी होटल्स ने इनवेंट्री बढ़ाने का प्लान बनाया है। आईटीसी होटल्स उन मुट्ठीभर लिस्टेड होटल कंपनियों में से एक है, जिनके ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग हैं। कंपनी की मैनेजमेंट टीम अच्छी है। बैलेंसशीट भी मजबूत है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा है। 2025 में कंपनी का शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। सवाल है कि शेयरों में उछाल के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए?