Get App

ITC Hotels Stocks: इस साल 40 फीसदी चढ़ चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

FY26 की पहली तिमाही में ITC Hotels की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही है। इंडिया में आईटीसी होटल्स की प्रॉपर्टीज की ऑक्युपेंसी साल दर साल आधार पर करीब 300 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ी है। इसमें हाल में ली गईं प्रॉपर्टीज की ऑक्युपेंसी में इजाफा का बड़ा हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 2:42 PM
ITC Hotels Stocks: इस साल 40 फीसदी चढ़ चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?
17 जुलाई को आईटीसी होटल्स का शेयर 0.83 फीसदी के उछाल के साथ 240.99 रुपये चल रहा था।

आईटीसी होटल्स के पहली तमाही के नतीजे शानदार हैं। इसमें ऑक्युपेंसी में इजाफा, हायर रूम रेट्स और एक साल पहले की समान तिमाही में लो बेस का हाथ है। डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। आईटीसी होटल्स ने इनवेंट्री बढ़ाने का प्लान बनाया है। आईटीसी होटल्स उन मुट्ठीभर लिस्टेड होटल कंपनियों में से एक है, जिनके ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग हैं। कंपनी की मैनेजमेंट टीम अच्छी है। बैलेंसशीट भी मजबूत है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा है। 2025 में कंपनी का शेयर 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। सवाल है कि शेयरों में उछाल के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए?

रेवेन्यू ग्रोथ 16 फीसदी

FY26 की पहली तिमाही में ITC Hotels की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 16 फीसदी रही है। इंडिया में आईटीसी होटल्स की प्रॉपर्टीज की ऑक्युपेंसी साल दर साल आधार पर करीब 300 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ी है। इसमें हाल में ली गईं प्रॉपर्टीज की ऑक्युपेंसी में इजाफा का बड़ा हाथ है। एवरेज रूम रेट्स (ARRs) 9 फीसदी बढ़े हैं। फूड एंड बेवरेज सेगमेंट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। पहली तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की एक बड़ी वजह यह है कि पिछले साल की समान अवधि का बेस कम था।

EBITDA मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें