Get App

क्रैश होगा डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक? 47% गिरावट आने का अनुमान, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह

Dixon Technologies shares: ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने Dixon Technologies पर ‘Sell’ रेटिंग दी है और ₹9,085 का टारगेट प्राइस तय किया है। रिपोर्ट में 47% तक गिरावट की आशंका जताई गई है। जानिए क्या है इसकी वजह।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 11:07 PM
क्रैश होगा डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक? 47% गिरावट आने का अनुमान, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह
Dixon का शेयर मंगलवार को 3.40% की गिरावट के साथ ₹16,610.00 पर बंद हुआ।

Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने इस स्टॉक पर ‘Sell’ यानी बेचने की रेटिंग दी है। ब्रोकेरज ने डिक्सन के लिए ₹9,085 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से शेयर में करीब 45% तक गिरावट आने का अनुमान है।

Dixon के शेयरों में क्यों आएगी गिरावट?

ब्रोकरेज के मुताबिक, Dixon को क्लाइंट कंसन्ट्रेशन रिस्क यानी कुछ ही ग्राहकों पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता का खतरा है। कंपनी का सबसे बड़ा क्लाइंट Motorola है, जिसकी भारतीय बाजार में बिक्री में भारी गिरावट आई है।

FY25 में Dixon की मोबाइल फोन से होने वाली Revenue का लगभग 80% हिस्सा Motorola से आया था। यह Q2FY26 तक घटकर 60% रह गया। इसकी वजह घरेलू बिक्री में गिरावट है। साथ ही, Apple और अन्य Android ब्रांड्स से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें