Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने इस स्टॉक पर ‘Sell’ यानी बेचने की रेटिंग दी है। ब्रोकेरज ने डिक्सन के लिए ₹9,085 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा कीमत से शेयर में करीब 45% तक गिरावट आने का अनुमान है।