Credit Cards

ITC Hotels के शेयरों को बीएसई सेंसेक्स और 21अन्य सूचकांकों से हटाया जाएगा, जानें वजह

आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयरों को 5 फरवरी को बेंचमार्क सेंसेक्स और अन्य बीएसई सूचकांकों से हटा दिया जाएगा । आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य सूचकांकों का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर सकें। बीएसई ने एक नोटिस में बताया कि आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 11:43 PM
Story continues below Advertisement
ITC ने जब अपने होटल बिजनेस को अलग करने का फैसला किया था तो ITC Hotels के शेयर जारी करने के लिए रेश्यो 1:10 तय किया गया था यानी कि आईटीसी के 10 शेयरों के बदले में 1 शेयर आईटीसी होटल्स के दिए गए।

आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयरों को 5 फरवरी को बेंचमार्क सेंसेक्स और अन्य बीएसई सूचकांकों से हटा दिया जाएगा । आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य सूचकांकों का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर सकें। बीएसई ने एक नोटिस में बताया कि आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई।

चूंकि कटऑफ टाइम तक आईटीसी होटल्स के शेयर ने लोअर सर्किट नहीं छुआ। लिहाजा कंपनी को 5 फरवरी को कारोबार शुरू होने से पहले बीएसई के सभी सूचकांकों से हटा दिया गया। लग्जरी होटल के ऑपरेटर के शेयर का आखिरी बंद भाव 165 रुपये रहा यानी उसमें 4.2 पर्सेंट की गिरावट आई और कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

इंडेक्स ट्रैक करने वालों को एक्सचेंज से इसे निकाले जाने के कारण करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करनी पड़ी। आईटीसी होटल्स को निफ्टी सूचकांक से निकाले जाने के बाद 700 करोड़ रुपये की और बिकवाली हो सकती है।


आईटीसी होटल्स के तिमाही नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में होटल्स कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.35 लाख रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 41.68 लाख रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की कुल इनकम 163.92 लाख रुपये थी, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 160.27 लाख रुपये था। हालांकि, इस दौरान आईटीसी होटल्स का कुल खर्च पिछले साल की इसी तिमाही के 215.96 लाख रुपये से घटकर 64.56 लाख रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।