ITC Share Price: आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 4.7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 268.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। आईटीसी के शेयरों का पिछला 52 हफ्तों का हाई 265.30 रुपये था, जो इसने 18 अक्टूबर 2021 को छुआ था।
पिछले कुछ महीनों से आईटीसी के शेयरों का प्रदर्शन इसकी प्रतिद्वंदी कंपंनियों से बेहतर रहा है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों की कीमत 6.06 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले एक महीने में यह 17 फीसदी से अधिक बढ़ा है। साल 2022 की शुरुआत से अभी तक आईटीसी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 22.6 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
Edelweiss ने दिया है 450 रुपये का टारगेट
ITC ने मार्च में दिया था 17% रिटर्न
ITC के शेयर मार्च में करीब 17 प्रतिशत बढ़े थे, जो बीते सोलह महीनों का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वहीं इसके मुकाबले ITC की प्रतिद्वंदी कंपनियों में शामिल गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में मार्च में 8 फीसदी की गिरावट आई, नेस्ले इंडिया के शेयर 3% लुढ़के आए, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 8% नीचे आए, डाबर इंडिया करीब 7.6% गिरा और वही मैरिको में 5.4% की गिरावट आई। गोदरेज कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में लगातार तीसने महीने गिरावट दर्ज की गई है, जबकि डाबर इंडिया में लगातार चौथे महीने गिरावट आई है। मैरिको के शेयर लगातार पांचवें महीने गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
HUL से ज्यादा रिटर्न दिया
इस साल आईटीसी (ITC) के शेयरों का प्रदर्शन हिंदुस्तान यूनीलीवर HUL के मुकाबले अच्छा रहा है। 2022 में अब तक आईटीसी का शेयर 20 फीसदी चढ़ा है। इस दौरान HUL का शेयर 7.47 फीसदी फिसला है। एनालिस्ट्स का कहना है कि आईटीसी पर रूरल इलाकों में स्लोडाउन का कम असर पड़ा है, जिसके वजह से उसके शेयरों पर दबाव नहीं दिख रहा है।
देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी
ITC देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार सिगरेट, होटल, कागज और खेती-किसानी से जुड़े वस्तुओं तक के कैटेगरी में फैला हुआ है। यह देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी और देश की दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी है। सिगरेट मार्केट के करीब 78 फीसदी हिस्से पर कंपनी का कब्जा है। कंपनी पेपरबोर्ड, प्रिटिंग और पैकेजिंग बिजनेस में भी है, जिससे उसे वित्त वर्ष 2021 में 4,549 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। वहीं कंपनी के एग्री बिजनेस का आमदनी 8,001 करोड़ रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।