JBM Auto Share Price: तगड़े ऑर्डर पर ताबड़तोड़ खरीदारी, 18% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

JBM Auto Share Price: ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयर आज 18 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती तो आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयरों में बड़े ऑर्डर्स मिलने के चलते तेजी आई है। जानिए किससे मिले हैं ये ऑर्डर्स

अपडेटेड Jul 14, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
JBM Auto और इसकी सब्सिडियरी को करीब 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    JBM Auto Share Price: ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयर आज 18 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती तो आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 11.57 फीसदी की बढ़त के साथ 1467.20 रुपये पर बंद हुए हैं। इसके शेयरों में तेजी की वजह 5000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर है जो इसे स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (STUs) और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों से मिला है। इस साल यह करीब 183 फीसदी मजबूत हो चुका यानी निवेशकों का पैसा इसने ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है।

    कैसा ऑर्डर मिला है JBM Auto को

    जेबीएम ऑटो और इसकी सब्सिडियरी को करीब 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इसे स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स के तहत गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना और ओडिशा में इन बसों की सप्लाई करनी है। इसके अलावा इन बसों की फॉर्च्यून 500 में शामिल कई कंपनियों और देश के कई दिग्गज कॉरपोरेट को भी सप्लाई होगी। कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इन ऑर्डर के तहत 9 मीटर और 12 मीटर की कैटेगरी में सिटी बस, स्टॉफ बस, टैरमैक कोच इत्यादि की सप्लाई होगी।


    FTSE के कुछ इंडेक्स में शामिल होगी Jio Financial Services, लिस्टिंग के पहले ही इस भाव पर मिलेगी एंट्री

    शेयर पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी

    जेबीएम ऑटो के शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। इसे एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज में रखा गया है। इस साल अब तक यह 183 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। पिछले साल 28 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 361.70 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में यह 328 फीसदी उछलकर आज 1,548.35 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष में यह करीब 128 फीसदी मजबूत हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।