ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंशियल की पार्टनरशिप भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में बड़े बदलाव ला सकती है। जियो ब्लैकरॉक के सीईओ सिड स्वामीनाथन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कंपनी के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने इंडियन म्यूचुअल इंडस्ट्री की संभावनाओं के बारे में भी चर्चा की। ब्लैकरॉक दुनिया में 12 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा फंड का प्रबंधन करती है। इधर, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहयोगी टेलीकॉमक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म के इंडिया में करीब 48 करोड़ ग्राहक हैं। इससे जियो ब्लैकरॉक के लिए इनवेस्टर्स तक पहुंचना काफी आसान है।
कैश फंड्स के साथ मार्केट में एंट्री
Sid Swaminathan ने कहा कि Jio Blackrock ने कैश फंड्स के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने पांच इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं। हमारी कोशिश हर तरह के इनवेस्टर की जरूरत पूरी करने की है। जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टर्स को एफोर्डेबल और एक्सेसिबल सॉल्यूशंस ऑफर करना चाहती है। कंपनी डिजिटल चैनल के जरिए ग्राहकों तक पहुंच बना रही है। फोकस अलग प्रोडक्ट्स और इनोवेटिव डिस्ट्रिब्यूशन पर है। हमने अभी शुरुआत की है। अब हम कदम आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
इनवेस्टर्स की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स
उन्होंने कहा कि जियो की मौजूदगी काफी स्ट्रॉन्ग है। ब्लैकरॉक के पास इनवेस्टमेंट का ग्लोबल एक्सपीरियंस है। कंपनी का इंडिया में 100 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश है। यह एक्सपर्टाइज, टेक्नोलॉजी और स्केल हमें कम कॉस्ट वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करने में मदद करते हैं। हम हर तरह के एसेट क्लास और अलग-अलग इनवेस्टमेंट स्टाइल के साथ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ऑफर करेंगे। इससे इनवेस्टर्स को अपने गोल और उम्र के हिसाब से सही पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलेगी।
इनवेस्टर्स तक पहुंचने के लिए डिजिटल चैनल का इस्तेमाल
स्वामीनाथन ने कहा कि जियो ब्लैकरॉक के पहले NFO में 19 इंस्टीट्यूशंस ने पार्टिसिपेट किया। कंपनियों की तरफ से भी अच्छा निवेश आया। रिटेल पार्टिसिपेशन भी उत्साहजनक रहा। अब हमने रिटेल इनवेस्टर्स को ध्यान में रखा नए फंड लॉन्च किए हैं। कंपनी ग्राहकों तक पहुंचने के लिए डिजिटल चैनल का इस्तेमाल कर रही है। इंडिया में डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है। इनवेस्टर्स फोन के जरिए अपनी फाइनेंशियल जरूरतें पूरी कर रहे हैं। हमारे फंड्स जियो फाइनेंस और मायजियो ऐप पर उपलब्ध हैं। इन ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं।
इंडिया में म्यूचुअल फंड्स के लिए बड़ी संभावना
जियो ब्लैकरॉक के सीईओ ने इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए बड़ी संभावनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इंडिया में इकोनॉमी की ग्रोथ ज्यादा है, आबादी में युवाओं की ज्यादा हिस्सेदारी है और इनफ्लेशन कंट्रोल में है। सबसे खास बात यह है कि अभी म्यूचुअल फंडों में इनवेस्टर्स का निवेश जीडीपी के सिर्फ 15-20 फीसदी तक है। इंग्लैंड में यह 80 फीसदी और अमेरिका में 150 फीसदी है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री लोगों को इनवेस्टमेंट के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रही है।