JSW ENERGY Share : बाजार के फोकस में आज JSW एनर्जी बना हुआ है। JSW एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेला है। कंपनी ने O2 पावर के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को करीब 12500 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने के लिए करार किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर फिलहाल एनएसई पर 23.70 रुपए यानी 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ 650 रुपए के आसपास दिख रहा है। इसका आज का अब तक का दिन का हाई 674 रुपए और दिन का लो 646.40 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 804.90 रुपए और 52 वीक लो 404.15 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 10,926,314 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप 113,692 करोड़ रुपए हैं।
JSW एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेला है। इसने O2 पावर के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को खरीदने का करार किया है। करीब 12500 करोड़ रुपए एंटरप्राइज वैल्यू पर ये करार हुआ है। JSW एनर्जी की सब्सिडियरी JSW Neo एनर्जी के जरिये ये सौदा हुआ है। JSW Neo इस करार के तहत EQT Infrastructure और टेमासेक का हिस्सा खरीदेगी। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता 23 फीसदी बढ़कर 24,708 MW हो जाएगी। कंपनी अगले कुछ सालों में 13,000-14,000 करोड़ रुपए का और कैपेक्स करेगी। अगले कुछ सालों में क्षमता बढ़ाकर 4.6 गीगावॉट करने का लक्ष्य है।
क्या है कंपनी की योजना इस पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कंपनी के Joint MD & CEO शरद महेंद्र (Sharad Mahendra)। इस बातचीत में शरद महेंद्र ने कहा कि कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो पर 2020 में काम शुरू किया। कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 4.7 GW का है। इस पोर्टफोलियो में सोलर, विंड, हाइब्रिड और FDRE का मिक्स है।
शरद महेंद्र ने बताया कि ये डील 5 महीने में पूरी होगी। कंपनी की बैलेंसशीट काफी मजबूत है। पहली छमाही तक कंपनी के पास 5700 करोड़ रुपए का फ्री कैश है। कंपनी के लिए फंडिंग चुनौती नहीं है। थर्मल सेगमेंट में क्षमता और डिमांड दोनों बढ़ रही है। थर्मल सेगमेंट में भी कंपनी की फोकस बढ़ाने की योजना है। 2023 तक जो रेश्यो था आगे भी बरकरार रखेंगे। सोलर सेगमेंट में 2/3 और 1/3 का रेश्यो थर्मल में बरकरार रखेंगे।
JSW ENERGY पर ब्रोकरेज भी बुलिश नजर आ रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 810 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, INVESTEC ने स्टॉक को HOLD रेटिंग देते हुए 675 रुपए का लक्ष्य दिया है। INVESTEC का कहना है कि O2 पावर के अधिग्रहण से कंपनी का रीन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बढ़ेगा। इस अधिग्रहण से आगे ग्रोथ में मदद मिलेगी। FY27/28 तक 25 GW क्षमता का लक्ष्य है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि O2 पावर के अधिग्रहण से वैल्यू अनलॉकिंग होगी। O2 पावर में 8.8 फीसदी ब्याज लागत कंपनी के मुताबिक है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।