Credit Cards

JSW Energy के शेयरों में 5% की दमदार तेजी, पश्चिम बंगाल में थर्मल पावर प्लांट लगाएगी कंपनी

JSW Energy ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड से 1600 मेगावाट क्षमता के ग्रीनफील्ड सुपर/अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल डोमेस्टिक कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट को विकसित करने और संचालित करने के लिए ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
JSW Energy Share: JSW एनर्जी के शेयरों में आज 5 फरवरी को 5.06 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

JSW Energy Share: JSW एनर्जी के शेयरों में आज 5 फरवरी को 5.06 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 493.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को पश्चिम बंगाल में 1600 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट को डेवलप करने का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 86,261 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 804.95 रुपये और 52-वीक लो 439.35 रुपये है।

JSW Energy ने ऑर्डर पर क्या कहा?

JSW एनर्जी ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड से 1600 मेगावाट क्षमता के ग्रीनफील्ड सुपर/अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल डोमेस्टिक कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट को विकसित करने और संचालित करने के लिए ऑर्डर मिला है।


कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्लांट पश्चिम बंगाल को SHAKTI B (iv) पॉलिसी के तहत आवंटित घरेलू लिंकेज कोल का उपयोग करेगा। इसके बाद JSW एनर्जी की कुल लॉक-इन जनरेशन कैपिसिटी 30 GW है, जिसमें 9 GW थर्मल कैपिसिटी शामिल है। कंपनी ने कहा, "इसके साथ, कंपनी 2030 से पहले 20 GW जनरेशन कैपिसिटी के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार है।"

पिछले सप्ताह कंपनी के ज्वाइंट एमडी और सीईओ शरद महेंद्र ने कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी को चौथी तिमाही में भारत के बिजली क्षेत्र के लिए मजबूत मांग की उम्मीद है, जो बढ़ते सरकारी खर्च, बढ़ते निजी निवेश और स्थिर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले कुछ हफ्तों में मर्चेंट टैरिफ में पहले से ही तेजी देखी गई है।

JSW Energy पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पिछले सप्ताह निवेशकों को दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद JSW एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में "Buy the weakness" की सलाह दी थी। हालांकि, इसने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को 21% घटाकर ₹860 प्रति शेयर से ₹680 कर दिया। JSW एनर्जी पर कवरेज करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से सात ने इसे "Buy" रेटिंग दी है, तीन ने इसे "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि दो ने इसे बेचने की सलाह दी है।

JSW एनर्जी के रेवेन्यू में पिछले साल की तुलना में 5.6 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि EBITDA में सालाना आधार पर 17.5% की गिरावट आई। जेफरीज ने कहा कि तिमाही के लिए EBITDA उम्मीदों से काफी कम रहा, जबकि कम मर्चेंट प्राइस और फ्लैट फ्यूल कॉस्ट ने नुकसान पहुंचाया। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपने 9.2 गीगावाट वित्तीय वर्ष 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही रास्ते पर है। जेफरीज ने वित्तीय वर्ष 2026-2027 के लिए JSW एनर्जी के EBITDA अनुमान को 6% घटाकर 7% कर दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।