Just Dial Stock Price: रेस्टोरेंट, होटल, एजुकेशन समेत विभिन्न सर्विसेज के लिए लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल के शेयरों में 14 अक्टूबर को गिरावट है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक टूटकर 814.65 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत गिरावट के साथ 822.75 रुपये पर बंद हुआ। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 6 प्रतिशत तक घटा दिया है, जिससे शेयर में बिकवाली का दबाव है।
जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 22.47 प्रतिशत घटकर 119.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 154.07 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 303.07 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 284.83 करोड़ रुपये था। जस्ट डायल अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आने वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा है।
किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जस्ट डायल के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस ₹1,100 से 3.6% घटाकर ₹1,060 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को सेल्स फ्लीट, प्रोडक्ट, ट्रैफिक एक्वीजीशन समेत ग्रोथ पर निवेश करने की जरूरत है। नुवामा ने भी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,280 से घटाकर ₹1,200 प्रति शेयर कर दिया हे। अर्निंग्स प्रति शेयर अनुमान को वित्त वर्ष 2026 के लिए 5.8% और 2027 के लिए 3.9% घटा दिया है। जस्ट डायल के शेयर को कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है।
Just Dial शेयर एक साल में 35 प्रतिशत कमजोर
जस्ट डायल का मार्केट कैप घटकर 7000 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर एक साल में 35 प्रतिशत और 3 महीनों में 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जस्ट डायल के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 1313 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 700 रुपये है।
वित्त वर्ष 2024-25 में Just Dial का शुद्ध मुनाफा 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 584.2 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आमदनी 9.5 प्रतिशत बढ़कर 1,141.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2025 के अंत में कुल बिजनेस लिस्टिंग 4.88 करोड़ थीं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।