Kalpataru Projects International जुटाएगी ₹300 करोड़, बोर्ड से मिली मंजूरी; शेयर चढ़ा

Kalpataru Projects International Stock Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1283.80 रुपये पर खुला। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 40.59 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 59.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अपडेटेड Jun 10, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा।

Kalpataru Projects International Share Price: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल 300 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करके यह फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, 1,00,000 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 30,000 NCD जारी करने का प्रस्ताव है, जिनका कुल मूल्य 300 करोड़ रुपये होगा।

सूचना के अनुसार, कंपनी के बोर्ड की कार्यकारी समिति ने 10 जून को आयोजित बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस के आधार पर 300 करोड़ रुपये के असुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

क्या होगी कूपन रेट


NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा। अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 13 जून 2024 है। इसका फाइनल रिडेंप्शन (100 प्रतिशत) 11 जून 2027 तक किया जाएगा। ऑफर की जाने वाली कूपन/इंट्रेस्ट रेट 8.35 प्रतिशत सालाना रहेगी।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल शेयर का हाल

Kalpataru Projects International का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1283.80 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.51 प्रतिशत तक चढ़कर 1309.05 रुपये के हाई तक गया।कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1275.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 20700 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 40.59 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 59.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Paytm के शेयर तीन दिनों में 16% भागे, नुवामा को फिनटेक फर्म के F&O सेगमेंट में एंट्री करने की उम्मीद

Q4 में कितना मुनाफा

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा लगभग 21 प्रतिशत बढ़कर 169 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में मुनाफा 140 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 4,896 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,991 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 516 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 435 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कुल आय बढ़कर 19,690 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 16,401 करोड़ रुपये थी। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 10, 2024 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।