Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स कंपनी में 2.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में हैं। यह हिस्सेदार कंपनी के विदेशी निवेशक हाईडेल इन्वेस्टमेंट (Highdell Investment) द्वारा बेची जाएगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह डील 1300 करोड़ रुपये की होगी। कंपनी ने आज 21 अगस्त को यह जानकारी दी। कल्याण ज्वैलर्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हाईडेल प्रमोटर त्रिकुर सीताराम अय्यर को 535 रुपये प्रति शेयर की खरीद मूल्य पर 2.42 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगा, जिसकी वैल्यू कुल मिलाकर 1300 करोड़ रुपये के बराबर है।"
कल्याण ज्वैलर्स ने आगे कहा, "लेन-देन के बाद कंपनी में 'प्रमोटर' और 'प्रमोटर ग्रुप' की हिस्सेदारी 60.59 फीसदी से बढ़कर 62.95 फीसदी हो जाएगी।" आज 21 अगस्त को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 2.60 फीसदी बढ़कर 556 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में आज तेजी आई।
Kalyan Jewellers के तिमाही नतीजे
कल्याण ज्वैलर्स का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना 26.5 फीसदी बढ़कर 5,535.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 4,375.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर Candere को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने का इरादा रखती है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार जून 2024 तक कल्याण ज्वैलर्स के पास अपने ब्रांड के 277 शोरूम थे।
Kalyan Jewellers ने एक साल में दिया 149.56% रिटर्न
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 149.56 फीसदी भाग चुके हैं, जबकि सेंसेक्स में 24.06 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 786.97 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।