कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers India ) के शेयरों में आज 8 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह शेयर 3.40 फीसदी बढ़कर 370.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि दिसंबर तिमाही में हायर रेवेन्यू और ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते कंपनी में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। यही वजह है कि निवेशक आज स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
ज्वेलरी कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा कि मजबूत घरेलू बिक्री के कारण कल्याण ज्वैलर्स की कंसोलिडेटेड सेल्स तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ी। तिमाही के दौरान कंपनी ने भारत में 22 नए शोरूम खोले हैं। इनमें से 16 फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाले, फ्रेंचाइजी द्वारा संचालित हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इसके स्वामित्व वाले शोरूम भी चौथी तिमाही में FOCO में कनवर्ट हो जाएंगे। भारत में इसके शोरूम की संख्या 194 हो गई है और कंपनी की योजना अगली तिमाही में 15 और स्टोर और वित्त वर्ष 2024 में 80 स्टोर खोलने की है।
पिछली तिमाही में, कल्याण ज्वैलर्स ने मिडिल ईस्ट में पॉजिटिव ऑपरेटिंग मोमेंटम देखी। इसमें कहा गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्षेत्र में इसकी रेवेन्यू वृद्धि 6 फीसदी थी। दिसंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में मिडिल ईस्ट ने 13 फीसदी का कंट्रीब्यूशन दिया। मार्च तिमाही में कंपनी की मिडिल ईस्ट में दो शोरूम खोलने की योजना है।
कंपनी के डिजिटल-फर्स्ट ज्वेलरी प्लेटफॉर्म Candere ने तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की। हालांकि, इसके पहले से ही खोले गए 7 फिजिकल शोरूमों में बेहतर रुझान देखा गया।
सोने की कीमतों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव और पिछले वर्ष की तुलना में "श्राद्ध" दिनों की अधिक संख्या देखी गई। इसके साथ ही, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बाढ़ के चलते करीब एक हफ्ते तक खुदरा बिक्री प्रभावित रही। हालांकि, इन सबके बावजूद कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने 1,072 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को "ओवरवेट" रेटिंग दी है। इसके एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अधिक विज्ञापन और प्रचार (A&P) खर्च के बावजूद कल्याण ज्वैलर्स का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बढ़ेगा। HSBC के अनुसार, कल्याण ज्वैलर्स के एसेट-लाइट नेटवर्क एक्सपेंशन ने डिलीवरी शुरू कर दी है। ब्रोकरेज फर्म ने 400 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को "Buy" रेटिंग दी है।