Credit Cards

Karur Vysya Bank का नेट प्रॉफिट बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान, एक साल से शेयर में दिखी एकतरफा तेजी

तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था

अपडेटेड May 13, 2024 पर 10:57 PM
Story continues below Advertisement
करूर वैश्य बैंक के स्टॉक प्राइज में एक साल से तेजी बनी हुई है।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि बैंक के मुनाफे में उछाल देखने को मिला है। बैंक की ओर से सोमवार को कहा गया कि बीती मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही नतीजे

तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 2,813 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,169 करोड़ रुपये थी।


इंटरेस्ट इनकम

आलोच्य अवधि में बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,768 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,106 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

इस दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 9,863 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 7,675 करोड़ रुपये थी। इस बीच करूर वैश्य बैंक के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन के अधीन है।

शेयर की कीमत

वहीं 13 मई 2024 को बैंक के शेयर की कीमत 2.05 रुपये (1.08%) की गिरावट के साथ 188.35 रुपये के भाव पर बंद हुई। इसके साथ ही पिछले एक महीने में शेयर में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और शेयर की ओर से सपाट रिटर्न दिया गया है। हालांकि पिछले 6 महीने में स्टॉक की ओर से निवेशकों को 20% का रिटर्न दिया गया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर डबल हो चुका है। स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को एक साल में 93% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 209.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 95.30 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।