Tech Mahindra दे रही है ₹15 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हो गई फाइनल

Tech Mahindra Dividend: डिविडेंड का पेमेंट 12 नवंबर को या उससे पहले किया जाएगा। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.44 प्रतिशत घट गया। कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,995 करोड़ रुपये हो गई

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 16:47
Story continues below Advertisement
टेक महिंद्रा अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। जुलाई—सितंबर 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ डिविडेंड का ऐलान किया गया।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर 2025 है। इस डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

डिविडेंड का पेमेंट 12 नवंबर को या उससे पहले किया जाएगा। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 15 रुपये का अंतरिम और 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

टेक महिंद्रा का शेयर 16 अक्टूबर को बीएसई पर 1463.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपये है। जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

6 महीनों में शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 3 महीनों में 9 प्रतिशत कमजोर हुआ है। बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1807.40 रुपये और निचला स्तर 1209.70 रुपये है।

Tech Mahindra का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.44 प्रतिशत घटकर 1,194.5 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 1,250 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,995 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 13,313 करोड़ रुपये थी। प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 2.54 प्रतिशत बढ़कर 12.1 प्रतिशत हो गया।